बरेली: अखिलेश के लिए नौ, योगी के लिए लगाई गईं तीन टीमें

बरेली: अखिलेश के लिए नौ, योगी के लिए लगाई गईं तीन टीमें

बरेली ,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के चलते बीते एक सप्ताह से जिले में लगातार जनप्रतिनिधियों की आमद बनी हुई है लेकिन इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, जन प्रतिनिधियों के जिले के दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें लगाई जाती हैं। गुरुवार से अखिलेश यादव रामपुर व अन्य जिलों …

बरेली ,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के चलते बीते एक सप्ताह से जिले में लगातार जनप्रतिनिधियों की आमद बनी हुई है लेकिन इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, जन प्रतिनिधियों के जिले के दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें लगाई जाती हैं।

गुरुवार से अखिलेश यादव रामपुर व अन्य जिलों में जनसभा के चलते बरेली में रुके हुए हैं। उनके साथ नौ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई। वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन टीमें लगाई गईं। जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा के अनुसार वीआईपी के आने पर प्रोटोकॉल के तहत टीमें भेजी जाती हैं, जिनमें दो डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट समेत एक लैब टेक्नीशियन शामिल है। तीन शिफ्टों में टीमों की ड्यूटी लगायी गईं।

237 में 161 डॉक्टर ही तैनात
जिले में पूर्व से डॉक्टरों का टोटा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शासन की ओर से जिले में डॉक्टरों के 237 पद स्वीकृत हैं लेकिन इसके सापेक्ष महज 161 डॉक्टर तैनात हैं। वहीं जिला अस्पताल में डॉक्टरों के 43 पद स्वीकृत हैं जिसमें महज 29 डॉक्टर तैनात हैं। अब सवाल उठना लाजमी है कि इतने कम डॉक्टर पहले ही हैं इसके बाद भी अगर वीआईपी के आने पर बड़ी संख्या में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जाती है तो ओपीडी में आने वाले मरीजों को परेशानी होगी।

ताजा समाचार