बाराबंकी: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने सपा के लिए मांगे वोट

बाराबंकी। जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास मुख्तार अंसारी ने बुधवार की शाम यहां पहुंच कर समाजवादी पार्टी के लिए कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में सभा की। और पार्टी उम्मीदवार राकेश वर्मा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे झूठे मक्कार लोगों का इस चुनाव में इस तरह सम्मान …
बाराबंकी। जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास मुख्तार अंसारी ने बुधवार की शाम यहां पहुंच कर समाजवादी पार्टी के लिए कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में सभा की। और पार्टी उम्मीदवार राकेश वर्मा को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे झूठे मक्कार लोगों का इस चुनाव में इस तरह सम्मान करना है कि वह कभी भी दोबारा वापस न लौट सकें। निर्णय करना होगा कि सूबे की सत्ता किसके हाथ में होगी। सोचिए कि आप किसको मनाने वाले हो। आप उसको मनाने वाले हो जो कभी किसी से डरा नहीं।
चुनाव उत्तर प्रदेश की किस्मत को रंगने का चुनाव नहीं ये चुनाव आपसी भाई-चारा और बदलाव को लेकर सर्वोच्च कुर्सी पर बैठाने का चुनाव है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश वर्मा भी मौजूद थे।
पिता से परहेज बेटा मंच पर
बीजेपी प्रत्याशी साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने सोशल नेटवर्क के अपने फेसबुक अकाउंट पर सपा को निशाने पर लेते हुए लिखा कि “पार्टी मुखिया के पिता को लेने में परहेज है और बेटा मंच पर, क्या अपनो पर भरोसा टूट रहा है। माफ़िया पुत्र को सार्वजनिक मंच पर लाकर आखिर क्या दिखाना चाहती है सपा”।
यह भी पढ़े – गौतमबुद्धनगर: सपा ने चुनाव में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कहा- वोटर्स को डराकर भगाया जा रहा