‘हींग के टोटके’ से चमकेगी आपकी किस्मत, दिलाएंगे कर्ज और आर्थिक परेशानी से मुक्ति

‘हींग के टोटके’ से चमकेगी आपकी किस्मत, दिलाएंगे कर्ज और आर्थिक परेशानी से मुक्ति

आमतौर पर हींग का प्रयोग किचन में किया जाता है। सेहत के नजरिए से भी हींग बहुत फायदेमंद है। इसमें कुछ ऐसे गुण भी होते हैं जो कि सेहत को फिट रखता है। सेहत के अतिरिक्त हींग आपकी खराब किस्मत को भी बना देता है। असल में हींग के टोटके से कई सारे संकटों से …

आमतौर पर हींग का प्रयोग किचन में किया जाता है। सेहत के नजरिए से भी हींग बहुत फायदेमंद है। इसमें कुछ ऐसे गुण भी होते हैं जो कि सेहत को फिट रखता है। सेहत के अतिरिक्त हींग आपकी खराब किस्मत को भी बना देता है। असल में हींग के टोटके से कई सारे संकटों से छुटकारा मिल जाता है। इसी के साथ ही दुर्भाग्य भी इंसान की लाइफ से दूर होता है और भाग्य मजबूत हो जाते हैं। हींग के टोटके किस तरीह से किया जाता है, आइए इस टोटके के बारे में जानते हैं।

हींग के टोटके के फायदें…

हर तरह के कर्ज से मिलेगी मुक्ति

21 या 41 दिनों तक हर रोज नहाने के पानी में आप चुटकी भर हींग मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति के रास्ते मिल जाएंगे। साथ ही आप हींग के साथ लाल मसुर की दाल दान कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कभी कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दूर होती है निगेटिव एनर्जी

घर की निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिये 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें। इसके बाद इस पाउडर को सरसों के दाने के बराबर गोलियां बना कर रखें। फिर इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांटकर किसी पोटली में बांध दें। पोटली के एक भाग को सुबह और दूसरे भाग को सूरज ढलने के समय घर में जलाएं। हींग के इस टोटके को लगातार तीन दिन तक करें। ऐसा करने से जो भी बुरी नजर और निगेटिल एनर्जी का बुरा प्रभाव होता है वो धीरे-धीरे खत्म होने लगता है। इसी के साथ ही घर-परिवार के सारे सदस्यों की भी तरक्की होती है।

नौकरी में आपको मिलेगी सफलता

अगर आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं और थोड़े घबरा रहे हैं तो एक ग्राम हींग हाथ में रखें और फिर 21 बार श्री का उच्चारण करें। इसके बाद हींग को पानी के साथ निगल जाएं और फिर घर से निकल जाएं। ध्यान रहे कि जाते समय घर की तरफ मुडकर ना देंखें। अगर आपने मेहनत की होगी तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।

पूर्णिमा के दिन हींग के टोटके

यदि आपको ऐसा लग रहा है कि घर में किसी प्रकार की तांत्रिक बाधा लग रही है, तो ऐसे में इससे बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला कर लें। ये टोटका किसी पूर्णिमा की रात में करना अधिक प्रभावशाली साबित होगा। इसके अलावा किसी भी काम में सफलता पाने के लिए एक चुटकी भर हींग लेकर अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। हींग इस टोटके से काम में आ रही बाधा दूर होती है।

जादू-टोना का असर होगा कम

अगर आपके परिवार के सदस्य पर किसी ने जादू-टोना कर दिया है तो उस सदस्य को हींग के पानी कुल्ला करवाएं। लगातार ऐसा करने से जादू-टोना का असर खत्म हो जाएगा।

ऊपरी बाधा से मिलेगी मुक्ति

आपको ऊपरी बाधा जैसे नकारात्मक शक्तियां आपको परेशान कर रही हैं तो हींग का यह उपाय जरूर फायदा देगा। इसके लिए आप लहसुन के अर्क में हींग और कपूर की टिक्की पीसकर रस में मिला लें। उस पेस्ट का काजल लगा लें। काजल लगाते समय ओम श्री हनुमते नम: मंत्र का 11 बार जप करें और फिर आंख खोलें। लगातार ऐसा करने से आपके ऊपर से बाधा दूर हो जाएगी। हालांकि यह टोटका जानकार से पूछकर ही करें।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। अमृत विचार न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है)

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में