हरदोई: असलहों का प्रदर्शन करते युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हरदोई। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस द्वारा सभी लाइसेंसी शस्त्रों को भी जमा करा लिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। लेकिन इन सब के बीच पचदेवरा थाना क्षेत्र के 1 गांव के निवासी युवक की असलहों का प्रदर्शन करते हुए एक …
हरदोई। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस द्वारा सभी लाइसेंसी शस्त्रों को भी जमा करा लिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। लेकिन इन सब के बीच पचदेवरा थाना क्षेत्र के 1 गांव के निवासी युवक की असलहों का प्रदर्शन करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में युवक के साथ कई अन्य लोग भी असलहा लिए दिखाई पड़ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पचदेवरा पुलिस लगातार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और लाइसेंसी शास्त्रों का अभियान चलाकर जमा किया गया है, ताकि चुनाव के दौरान कोई अनहोनी न हो। पर थाना क्षेत्र के सहुआपुर के निवासी युवक की असलहों का प्रदर्शन करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें कुछ और लोग भी हैं जिनके पास भी असलहा दिख रहे हैं। सवाल यह है कि पुलिस द्वारा जब सभी लाइसेंसी असलहा जमा कराए जा चुके हैं तो यह असलहा कहां से आए।
जानकारी करने पर पता चला कि युवक का नाम राहुल दीक्षित है और यह तस्वीर पुरानी है। लेकिन सवाल यह भी है कि चुनाव के समय जब आचार संहिता लागू है तब असलहों के साथ फोटो वायरल करने का युवक का क्या उद्देश्य है। फिलहाल विधानसभा चुनाव के बीच असलहों के साथ फोटो वायरल करना प्रशासन को चुनौती देने जैसा है।
यह भी पढ़े-भारत में मुसलमानों के लिए नफरत आम बात हो गई है: उमर अब्दुल्ला