हरदोई: असलहों का प्रदर्शन करते युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हरदोई: असलहों का प्रदर्शन करते युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हरदोई। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस द्वारा सभी लाइसेंसी शस्त्रों को भी जमा करा लिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। लेकिन इन सब के बीच पचदेवरा थाना क्षेत्र के 1 गांव के निवासी युवक की असलहों का प्रदर्शन करते हुए एक …

हरदोई। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और पुलिस द्वारा सभी लाइसेंसी शस्त्रों को भी जमा करा लिया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। लेकिन इन सब के बीच पचदेवरा थाना क्षेत्र के 1 गांव के निवासी युवक की असलहों का प्रदर्शन करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में युवक के साथ कई अन्य लोग भी असलहा लिए दिखाई पड़ रहे हैं।

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पचदेवरा पुलिस लगातार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और लाइसेंसी शास्त्रों का अभियान चलाकर जमा किया गया है,  ताकि चुनाव के दौरान कोई अनहोनी न हो। पर थाना क्षेत्र के सहुआपुर के निवासी युवक की असलहों का प्रदर्शन करते फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें कुछ और लोग भी हैं जिनके पास भी असलहा दिख रहे हैं। सवाल यह है कि पुलिस द्वारा जब सभी लाइसेंसी असलहा जमा कराए जा चुके हैं तो यह असलहा कहां से आए।

जानकारी करने पर पता चला कि युवक का नाम राहुल दीक्षित है और यह तस्वीर पुरानी है। लेकिन सवाल यह भी है कि चुनाव के समय जब आचार संहिता लागू है तब असलहों के साथ फोटो वायरल करने का युवक का क्या उद्देश्य है। फिलहाल विधानसभा चुनाव के बीच असलहों के साथ फोटो वायरल करना प्रशासन को चुनौती देने जैसा है।

यह भी पढ़े-भारत में मुसलमानों के लिए नफरत आम बात हो गई है: उमर अब्दुल्ला

ताजा समाचार

बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली
मुरादाबाद : लोको पायलट रेलवे रनिंग रूम में सुपरवाइजर ने ड्यूटी के दौरान कीटनाशक दवा पीकर दी जान 
Meerut Amit murder case : मां बोली- मेरे बेटे के हत्यारों को मृत्युदंड दे सरकार, भाई ने बच्चों की उठाई जिम्मेदारी