Valentine Week: प्रपोज डे पर इस खास अंदाज में करें अपने प्यार का इज़हार

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, आज दूसरा दिन सभी लव वर्ड के लिए वैलेंटाइन वीक का प्रपोज डे है। इस दिन सभी लव कपल एक दुसरे से अपने प्यार का इजहार करते है कुछ खास तरीके से एक हफ्ते चलने वाला प्यार वैलेंटाइन वीक का सभी लवर्स को पूरे साल बेसब्री का इंतजार …
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, आज दूसरा दिन सभी लव वर्ड के लिए वैलेंटाइन वीक का प्रपोज डे है। इस दिन सभी लव कपल एक दुसरे से अपने प्यार का इजहार करते है कुछ खास तरीके से एक हफ्ते चलने वाला प्यार वैलेंटाइन वीक का सभी लवर्स को पूरे साल बेसब्री का इंतजार रहता है। वैसे तो सभी कपल्स हमेशा प्यार करने का मौका ढ़ूढते है, एक- दूसरे से अपने मन की फिंलिग शेयर करने का मौका देखते हैं। मगर प्रपोज डे का दिन सभी के लिए स्पेशल होता है
सभी लवर्स अलग अलग थीम से अपने पार्टनर को प्रपोज करते है और कई तो ऐसे होते है जो पहली बार गुलाब देकर प्यार का इजहार करते है। जाने इज़हार करने तरीके…
MOON LIGHT PROPOSAL : प्यार का इज़हार करने के लिए कई कप्लस चांदनी रात में खुले आसामान के नीचे कैक कटिगं के साथ लाल गुलाब दे कर चांद तारो को गवाह मानकर अपने प्यार का इज़हार करते है।
CANDLE LIGHT PROPOSAL : कई कप्लस कैंडेल लाइट के डेकोरेशन खुद करते है अपने पार्टनर को खुश करने के लिए, कई होटल बुक करते है कैंडेल लाइट वाला जिसमें अपने पार्टनर के लिए सप्राईज प्लान करते है और
उसे स्पेशल फील कराने के लिए पब्लिकली प्रपोज करते है।
RING PROPOSAL: लड़कियों को खुलेआम प्यार का इजहार काफी पंसद होता है। इस लिए काफी लड़के और काफी लडकियां खुलेआम रिंग पहना कर या वाइन ड्रिंक के साथ रिंग देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं।