उन्नाव: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

उन्नाव। यूपी चुनाव को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने चुनाव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से असलहा की सप्लाई करने वाले तस्करों को गंगाघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्थान पर एक युवक को तालाब के पास से घेर कर धर दबोचा। पुलिस ने मौके से बने असलहा …

उन्नाव। यूपी चुनाव को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने चुनाव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से असलहा की सप्लाई करने वाले तस्करों को गंगाघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्थान पर एक युवक को तालाब के पास से घेर कर धर दबोचा। पुलिस ने मौके से बने असलहा और अधबने तमंचों के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से फैक्ट्री में प्रयोग होने वाली अन्य उपकरण भी बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही अन्य तथ्यो पर जांच पड़ताल कर रही है।

तालाब के पास बनी झोपड़ी में हो रहा था असलहों का निर्माण

बता दें कि गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कनिकामऊ गांव के बाहर मछली पालन तालाब के पास बनी झोपड़ी में अवैध असलहा बनाने की सूचना गंगाघाट पुलिस के जरिए मुखबिर से मिली। जिस पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी जेबी पांडे, दरोगा मोहित कनौजिया, हुकुम सिंह, अनुपम सिंह भदौरिया ने संयुक्त रूप से टीम का गठन कर छापेमारी की।

मौके से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद कुमार पुत्र मुन्नीलाल रावत निवासी ग्राम कनिकामऊ थाना गंगाघाट बताया। उसी की निशानदेही पर आसपास छापेमारी के दौरान पुलिस को दो तमंचा 315 बोर एक तमंचा 12 बोर साथ ही दो अध बने तमंचे, पांच जिंदा कारतूस एक हथौड़ी एक अदा तारी एक प्रेमी की समेत असला फैक्ट्री में प्रयुक्त होने वाली सभी उपकरण बरामद किए हैं।

चुनाव में खपाने के लिए चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री लंबे समय से चल रही थी चुनाव करीब है असलहों की खेप चुनाव में खपाने के लिए थी, या कहीं और सप्लाई होने थी, इन बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है साथ ही इनके सरगने की भी तलाश तेज की जा रही है। पकड़े गए युवक के खिलाफ गंगा घाट कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: सीतापुर: केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए दिया जीत का मंत्र

ताजा समाचार

प्रदेश में BJP शुरू करेगी वक्फ सुधार जन जागरण अभियान, 19 अप्रैल से शुरू होगी कार्यशाला, जानें कैसे होगा प्लान का विस्तार
45 हजार राजमिस्त्रियों के साथ 7017 रानी मिस्त्री भी तैयार, ''रूरल मेसन ट्रेनिंग'' कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाएं भी बन रहीं दक्ष
फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत 6 घायल, हमलावर गिरफ्तार
हूतियों पर जमकर बरसी अमेरिकी मिसाइलें, तेल बंदरगाह को किया टारगेट, 20 लोगों की मौत
18 अप्रैल का इतिहासः तात्या टोपे से लेकर महात्मा गांधी तक हर किसी ने अंग्रेजों से आजादी हासिल करने के लिए चुना आज का दिन
Bareilly: मुन्नी की फेर में उलझी पुलिस! बेकसूर महिला को भेजा जेल, पता चला तो पैरों तले खिसकी जमीन