रायबरेली: मतदान प्रशिक्षण में नदारद रहने वाले मतदान कार्मिकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रायबरेली: मतदान प्रशिक्षण में नदारद रहने वाले मतदान कार्मिकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

रायबरेली। मतदान को लेकर पहले चरण के हुए प्रशिक्षण में गैरहाजिर 31 पीठासीन अधिकारियों समेत 62 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश सीडीओ ने दिए हैं। यह लोग प्रशिक्षण से नदारद रहे थे। इस समय मतदान को लेकर मतदाध कार्मिकों और पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। सीडीओ प्रभाष कुमार ने 15 विभागों को …

रायबरेली। मतदान को लेकर पहले चरण के हुए प्रशिक्षण में गैरहाजिर 31 पीठासीन अधिकारियों समेत 62 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश सीडीओ ने दिए हैं। यह लोग प्रशिक्षण से नदारद रहे थे।

इस समय मतदान को लेकर मतदाध कार्मिकों और पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण चल रहा है। सीडीओ प्रभाष कुमार ने 15 विभागों को पत्र जारी कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं।  सीडीओ के गंभीर होने के बाद लापरवाह कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। बताते हैं कितीन फरवरी तक पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया। इसमें छह हजार कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाना था। जिसमें 62 कर्मचारी शामिल नहीं हुए।

वहीं 31 पीठासीन अधिकारी भी गोल रहे। सीडीओ प्रभाष कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, आरईडी के अधिशासी अभियंता, शारदा सहायक दक्षिणी के अधिशासी अभियंता, क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड, डीपीआरओ, लीड बैंक अधिकारी,भारतीय जीव बीमा निगम के शाखा प्रबंधक, एनटीपीसी के महाप्रबंधक, मॉडर्न रेल कोच के महाप्रबंधक, उद्योग केंद्र के उपायुक्त, उप कृषि निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को पत्र जारी करके गैरहाजिर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का पहला चरण पूरा हो गया है। प्रशिक्षण में 31 पीठासीन अधिकारियों समेत 62 कर्मचारी शामिल नहीं हुए। सीडीओ के स्तर से कर्मचारियों के विभागाध्यक्षों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। -एसएन चौरसिया, जिला विकास अधिकारी

पढ़ें- UP Election 2022 : कांटे की होगी टक्कर, उम्मीदवारों के परिवार भी मैदान में डटे