कैंसर से पीड़ित हैं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स, पिछले साल ही हुआ था दिल का ऑपरेशन

कैंसर से पीड़ित हैं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स, पिछले साल ही हुआ था दिल का ऑपरेशन

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने शनिवार को खुलासा किया कि वह आंत्र कैंसर से पीड़ित हैं। पिछले हफ्ते ही 5 महीने तक अस्पताल में रहने के बाद डिस्चार्ज हुए थे। उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। केर्न्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ मुझे कल बताया गया था कि मुझे आंत्र कैंसर …

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने शनिवार को खुलासा किया कि वह आंत्र कैंसर से पीड़ित हैं। पिछले हफ्ते ही 5 महीने तक अस्पताल में रहने के बाद डिस्चार्ज हुए थे। उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। केर्न्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ मुझे कल बताया गया था कि मुझे आंत्र कैंसर है। एक बड़ा सदमा है।

Image

उन्होंने कहा कि मैंने नियमित जांच के बाद इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी। अब जब मैं सर्जनों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत के एक और दौर की तैयारी करूंगा तो मैं सोचता हूं कि मैं कितना भाग्यशाली हूं कि मैं अपने जीवन में इतना कुछ कर पाया। इस हफ्ते भी कुछ बुरा नहीं था। कुछ बच्चों के खेल में शामिल हुआ और घर पर बेटे नूह का जन्मदिन मना पाया। आगे एक और लड़ाई है।

” उल्लेखनीय है कि क्रिस केर्न्स पर फिक्सिंग के भी आरोप लगे थे। उनके खिलाफ दो केस हुए, लेकिन बाद में आरोप साबित नहीं हुआ। क्रिस केर्न्स ने 1989 और 2006 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट और 215 वनडे मैच खेले। उन्होंने सभी प्रारूपों में 8,270 रन बनाए हैं और 419 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2004 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

ये भी पढ़ें : 1983 विश्व कप सचिन तेंदुलकर के जीवन का था टर्निंग प्वाइंट, खुद किया खुलासा

 

ताजा समाचार

Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...
Kannauj: सीलिंग जमीन बेचने पर तिर्वा राजा समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एसडीएम के आदेश पर कानूनगो की तहरीर पर हुई कार्रवाई