हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने की नई हिस्ट्री बनाने का है यह चुनाव : पीएम मोदी
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से जन चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान मेरठ जिले में प्रधानमंत्री मोदी के जन चौपाल को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन लगाकर सभी जगह प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनाया। लोगों को बैठने के …
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वर्चुअल माध्यम से जन चौपाल को संबोधित किया। इस दौरान मेरठ जिले में प्रधानमंत्री मोदी के जन चौपाल को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिली। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी स्क्रीन लगाकर सभी जगह प्रधानमंत्री मोदी का भाषण सुनाया। लोगों को बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम भी किया गया। शास्त्रीनगर डी ब्लाक में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी बैठकर प्रधानमंत्री का भाषण सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए सपा और उसके सहयोगी दलों पर जमकर निशाना साधा। लोगों से भारी मतदान की अपील की। चौधरी चरण सिंह, मेजर ध्यानचंद और राजा महेंद्र सिंह का नाम लिया तो लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए कहा कि इस साल का पहला दौरा मेरठ का था। खराब मौसम था सड़क मार्ग से जाना पड़ा।
लेकिन एक घण्टे से कम समय मे ही पहुंच गया। यह सबूत है कि भाजपा जो काम शुरू करती है, उसे पूरा करके दिखाती है। जन चौपाल में बैठे कार्यकर्ताओ और लोगों में उत्साह भर गया। हिस्ट्रीशीटर को बाहर रखने की नई हिस्ट्री बनाने के चुनाव की बात पर भी ताली बजी। प्रधानमंत्री ने मेरठ में बनने जा रहे खेल विश्वविधालय के शिलान्यास का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले मेरठ से गाजियाबाद और अलीगढ़ जाने की बात होती थी तो पसीना आ जाता था। कनेक्टिविटी की बात करते हुए कहा कि दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट इसे और बेहतर बनाएगा। मेरठ की कैंची और स्पोर्ट्स कारोबार और सशक्त होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उधोग और व्यापार तभी बढ़ेंगे जब माफिया अपराधी काबू में रहेंगे। ये काम डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।
यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर: सपा उम्मीदवार समेत 450 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला