लखनऊ: सरोजनीनगर के भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के नामांकन में नहीं दिखीं मंत्री स्वाति सिंह

लखनऊ: सरोजनीनगर के भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के नामांकन में नहीं दिखीं मंत्री स्वाति सिंह

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सरोजनीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में वीरवार को अपना नामांकन पत्र भरा। हालांकि इस दौरान स्थानीय विधायक और मंत्री स्वाति सिंह की गैरमौजूदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। स्वाति का टिकट काटकर राजेश्वर …

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सरोजनीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की मौजूदगी में वीरवार को अपना नामांकन पत्र भरा। हालांकि इस दौरान स्थानीय विधायक और मंत्री स्वाति सिंह की गैरमौजूदगी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

स्वाति का टिकट काटकर राजेश्वर को दिया गया है मौका

मालूम हो कि भाजपा ने मंत्री स्वाति सिंह का टिकट काटकर सरोजनी नगर सीट पर पुलिस सेवा से वीआरएस लेने वाले राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। स्वाति सिंह का टिकट कटने से उनके समर्थकों में काफी रोष है और बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के आवास पर कुछ महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद अटकले लगने लगी थी कि स्वाति पाटी छोड़कर सपा ज्वाइन करने वाली हैं।

राजेश्वर सिंह ने स्वाति के घर पर जाकर की थी मुलाकात

हालांकि इसके बाद मीडिया के सामने आकर स्वा ति सिंह ने ऐसे खबरों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगी। उनके इस बयान के बाद उनके स्थान पर चुनाव लड़ रहे राजेश्वर सिंह ने बुधवार शाम को स्वा ति सिंह के निवास पर जाकर मुलाकात की थी।

ऐसे में उम्मीद थी कि गुरुवार को नामांकन में वह मौजूद रहेंगी। गुरुवार को राजेश्वर सिंह के नामांकन में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर और उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मौजूद रहे लेकिन स्वाति की अनुपस्थति को लेकर चर्चाएं छिड़ गई।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में जेपी नड्डा समेत तीन के खिलाफ वाद दर्ज, यह है मामला…

 

ताजा समाचार