योगी की स्वच्छ छवि का भाजपा को मिलेगा लाभः अरुण सिंह

योगी की स्वच्छ छवि का भाजपा को मिलेगा लाभः अरुण सिंह

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह ने गुरूवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ छवि का लाभ पार्टी को उत्तर प्रदेश के चुनाव में मिलेगा। सपा और बसपा के सीएम पर लगते हैं भ्रष्टाचार के आरोप सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा और …

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह ने गुरूवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ छवि का लाभ पार्टी को उत्तर प्रदेश के चुनाव में मिलेगा।

सपा और बसपा के सीएम पर लगते हैं भ्रष्टाचार के आरोप

सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा और बसपा के मुख्यमंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं वहीं योगी आदित्यनाथ पर एक रूपए के भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा है। इसका लाभ भाजपा को मिलना लाजमी है और इसी आधार पर वे कह सकते हैं कि मथुरा में भाजपा सभी पांच विधान सभा सीटों पर विजयी होगी जब कि पूरे प्रदेश में भाजपा की 300 से अधिक सीटें आएंगी।

दंगों के लिए जाना जाता था यूपी

उन्होने कहा कि विरोधी सपा सरकार में उत्तर प्रदेश दंगों के लिए जाना जाता था तथा सपा सरकार का पहला दंगा यूपी के कोसी कस्बे में हुआ था। उस समय के दंगों में पीड़ितो की सुनवाई नही होती थी और दूसरे पक्ष को बढावा मिलता था। इसके विपरीत योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नही हुआ।

गरीबों को मुफ्त राशन दे रही योगी सरकार

सरकारी योजनाओं का लाभ योगी सरकार में जिस प्रकार से गरीबों को मिला, जिस प्रकार से 19 महीने से प्रत्येक व्यक्ति को दस किलो मुफ्त राशन मिला तथा जिस प्रकार महिलाओं के खाते में सरकार का पैसा गया तथा माफिया राज का सफाया हुआ और बेहतर कानून व्यवस्था हुई उससे लोगों ने प्रदेश में अब भाजपा को दुबारा सत्ता में लाने का मन बना लिया है और इसीलिये वे प्रदेश में भाजपा की तीन सौ से ज्यादा सीटें आने की बात कर रहे हैं।

सपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया कि उसे मिले वोट

भाजपा नेता ने कहा कि सपा गठबंधन ने कोई भी ऐसा काम नही किया जिससे जनता उनकी ओर मुड़ सके। भाजपा शासन में देश में दो प्रकार के भारत बनने और गरीब अमीर के बीच की खाई के और चौड़ी होने के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि उनकी बातों को कोई देश गंभीरता से नही लेता है क्योंकि उनके बयान अपरिपक्व होते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रायः उनके बयान देश का सम्मान गिरानेवाले होते हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजीव गांधी फाउन्डेशन के लिए चीन से एग्रीमेन्ट किया था तथा उसे फन्ड भी मिला था। राहुल को बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउन्डेशन को चीन से कितना पैसा मिला है।

यह भी पढ़ें; अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा में चरम पर ‘चुनावी जंग’, प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत

ताजा समाचार

लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर
एशियाई खेलों के पदक विजेता नरेंद्र बेरवाल विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय टीम की करेंगे अगुवाई