बहराइच: अंगूठा लगवाकर राशन खा गया कोटेदार!, महिलाओं ने किया प्रदर्शन, भेजा पत्र

बहराइच: अंगूठा लगवाकर राशन खा गया कोटेदार!, महिलाओं ने किया प्रदर्शन, भेजा पत्र

बहराइच। ब्लाक फखरपुर के ग्राम पंचायत राजा रेहुवा गांव की महिलाओं ने राशन न मिलने पर बुधवार को कोटेदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कोटे की जांच और कार्यवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र भेजा है। कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप फखरपुर विकास खंड के ग्राम गोलागंज के कोटेदार …

बहराइच। ब्लाक फखरपुर के ग्राम पंचायत राजा रेहुवा गांव की महिलाओं ने राशन न मिलने पर बुधवार को कोटेदार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने कोटे की जांच और कार्यवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र भेजा है।

कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाए आरोप

फखरपुर विकास खंड के ग्राम गोलागंज के कोटेदार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक अंतोदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 3 किलोग्राम गेहूं तथा 2 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट की दर से कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण करने का शासन से आदेश हुआ था।

उसी क्रम मे बीते माह जनवरी के प्रथम चक्र के राशन वितरण मे हुई धांधली को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत राजा रेहुवा की सरकारी सस्ते राशन की दुकान(कोटे) को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अटेच करते हुए जनवरी माह के द्वितीय चक्र में 22 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य होने वाले निशुल्क राशन वितरण की जिम्मेदारी गोलागंज कोटेदार गुलाब सिंह को सौपी गयी थी।

गांव में बड़ी संख्या में लोगों को नहीं मिला राशन

जिस पर ग्राम पंचायत राजा रेहुआ के मजरा हनुमान दास पुरवा के कार्ड धारक गेनादेवी पत्नी/पप्पू, बेवा शांति देवी, राम समुझ यादव, अनीता देवी, सिपाही लाल, संतोष कुमार, राम धीरज, पोदाली, राम सुहावन, मुंशीलाल, शांति देवी, पंचराम, रामू, भगत राम, प्रदीप कुमार, गोबरे, निरंजन, चुन्नी लाल, बच्चा लाल, जीवन, मुन्नी देवी, शोभा देवी, सुंदर, जगदेव, जमुना, राजेश, देश राज, ननकी देवी, सहित लगभग 3 दर्जन अंतोदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक ग्रामीणों ने गोला गंज कोटेदार गुलाब सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि जनवरी माह के द्वितीय चक्र के राशन वितरण में न हम लोगों का अंगूठा लगवाया गया न ही हम लोगो को राशन दिया गया है।

राशन देने के बजाए हीलाहलाली करता रहा कोटेदार

उपरोक्त मामले में पीड़ित कार्डधारक पप्पू ने बताया कि बीते शुक्रवार को जब समय रहते हम लोगों ने कोटेदार गुलाब सिंह से अंगूठा लगाने तथा राशन वितरण के सम्बन्ध में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस वक्त हम चुनहा गाँव के कार्डधारको का अंगूठा लगवाने जा रहे हैं।

वहाँ से लौट कर आप सभी कार्ड धारको का अंगूठा आपके गांव मे हम स्वयं आकर लगवाएंगे, और आपको राशन भी आपके ग्राम पंचायत में वितरित किया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ।

ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब कोटेदार गुलाब सिंह ने राशन वितरण शुरू किया तो हम लोग राशन लेने कोटे पर गए तब उन्होंने हम लोगों से कहा की आप लोगों का अंगूठा नही लगा है, मशीन लॉक हो चुकी है। अब आप लोगों को जनवरी माह का राशन नहीं मिलेगा। अब देखना होगा कि इस संबंध में कोटेदार पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें: Vijay Arora Death Anniversary: एक ऐसे ऐक्‍टर थे विजय अरोड़ा, जिनकों फिल्‍मों से नहीं रामायण से मिली थी पहचान

ताजा समाचार

बहराइच: नकली हरा पत्ता वाशिंग पाउडर मिलने पर चार व्यापारियों पर केस   
कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...
कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...
अयोध्या: भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 31 ने लिया नामांकन पत्र, कल होगा नामांकन 
बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी