बाजपुर: दो पक्षों में विवाद, 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज

बाजपुर, अमृत विचार। आपसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चल निकले। मारपीट में गर्भवती महिला समेत दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से नामजद 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। स्थानीय एक …

बाजपुर, अमृत विचार। आपसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया जिसमें देखते ही देखते लाठी-डंडे चल निकले। मारपीट में गर्भवती महिला समेत दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से नामजद 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

स्थानीय एक गांव निवासी आशा देवी पत्नी शमशेर सिंह ने पुलिस को सौंपी अपनी तहरीर में कहा है कि 31 जनवरी की मध्य रात्रि एक गांव निवासी करीब आधा दर्जन लोग उसके घर आ धमके और गालीगलौज करने लगे। विरोध किया तो आरोपित हमलावर हो गए। इतना ही नहीं बीच-बचाव कर रही गर्भवती पुत्रवधु के साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता के अनुसार शोर-शराबा होने पर आरोपित उसके गले की सोने की चेन, कानों के कुंडल व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष की महिला ने भी पुलिस में तहरीर सौंप में कहा है कि उसका पति दुबई में मजदूरी का कार्य करने गया हुआ है, जबकि वह अपनी छोटी बहन के साथ घर पर रहती है। आरोप है कि 30 जनवरी की देर रात करीब साढ़े 10 बजे उसकी बहन को अकेला पाकर गांव निवासी कैलाश पुत्र मोहन सिंह, दीपू पुत्र नंदराम घर में घुस गए और अमर्यादित हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। बहन के शोर मचाने पर पड़ोस में रह रहे ग्रामीणें का आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

तहरीर में यह आरोप भी लगाया है कि मामले की जानकारी सामने आने के बाद जब वह 31 जनवरी की मध्य रात्रि 12 बजे आरोपितों के घर शिकायत करने गई तो वहां मौजूद आशा पत्नी शमशेर सिंह, आशा पत्नी मोहन, माया पत्नी विशंवर ने गालीगलौज करते हुए उसे घर में खींच लिया और बेरहमी से मारपीट की गई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर में नामजद 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक