बाराबंकी: केडी सिंह बाबू के जन्मदिन पर आज होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

बाराबंकी: केडी सिंह बाबू के जन्मदिन पर आज होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

बाराबंकी। प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी रहे बाबू केडी सिंह के जन्मदिवस पर बुधवार को स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हाकी ट्रेनीज के बीच मैच खेला जाएगा। बुधवार को ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण भी होगा। इस आशय की जानकारी बाराबंकी हाकी एसोसिएशन के सचिव मजहर अजीज खान ने दी। …

बाराबंकी। प्रख्यात हॉकी खिलाड़ी रहे बाबू केडी सिंह के जन्मदिवस पर बुधवार को स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हाकी ट्रेनीज के बीच मैच खेला जाएगा। बुधवार को ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थापित उनकी प्रतिमा का अनावरण भी होगा। इस आशय की जानकारी बाराबंकी हाकी एसोसिएशन के सचिव मजहर अजीज खान ने दी।

उन्होंने बताया कि यह वर्ष बाबू केडी सिंह का जन्म शताब्दी वर्ष है। जन्म शताब्दी समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उप क्रीड़ा अधिकारी नीलम सिद्दीकी वरिष्ठ महिला खिलाड़ी चंदा रानी और मोहम्मद असलम तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जन्म शताब्दी समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए पूरे वर्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रहेगी।

यह भी पढ़ें:-यूपी चुनाव 2022: कल्याणपुर सीट पर कांग्रेस का यूटर्न, खुशी की मां को नहीं दिया टिकट, अब इन्हें बनाया उम्मीदवार

ताजा समाचार