रायबरेलीः क्लब में नशेबाजी को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट

रायबरेली। मिल एरिया क्षेत्र अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। नशा, लूट और हत्या की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त का तानाबाना बुना जा रहा है तो वहीं अपराध भी जमकर हो रहे हैं। रतापुर में मंगलवार सुबह नशेबाजी को लेकर एक क्लब …
रायबरेली। मिल एरिया क्षेत्र अपराध का केंद्र बनता जा रहा है। नशा, लूट और हत्या की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। चुनाव को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त का तानाबाना बुना जा रहा है तो वहीं अपराध भी जमकर हो रहे हैं। रतापुर में मंगलवार सुबह नशेबाजी को लेकर एक क्लब के बाहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।
सभी लोग यह तमाशा देखते रहे वहीं पुलिस को खबर तक नहीं लगी। रतापुर चौराहा पर स्थित एक क्लब में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो युवकों के गुट आपस में भिड़ गए। बताते हैं कि क्लब में नशा करने को लेकर आपस में विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। भीड़भाड़ वाले चौराहा पर मारपीट की घटना से अफरातफरी रही। हालांकि मारपीट की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है।
होटल, क्लब बने हैं नशा करने का केंद्र
शहर में माडल शाप, होटल और क्लब नशा का अड्डा बन गए हैं। अभी 1 जनवरी को लालगंज में पुलिस ने एक होटल में छापामार कर 14 युवकों को हुक्का पार्टी करते हुए पकड़ा था। पुलिस इन मामलों को लेकर अनजान बनी रहती है। चुनाव के दौरान रूट मार्च तो हो रहा है लेकिन धारा 144 के पालन को लेकर सख्ती नहीं दिख रही है। इसी कारण मारपीट की घटनाएं हो रही हैं।
मारपीट और धारा 144 के पालन को लेकर एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना था कि पूरे जिले में धारा 144 के पालन और चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है। रही बात मारपीट की तो इसकी पड़ताल कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:-ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास पर पड़ रहा प्रभाव, लगातार फोन के इस्तेमाल से बिगाड़ी आदत…