लखनऊ: यूपी में पैर पसार रहा कोरोना, मिले 16,740 नए संक्रमित…

लखनऊ: यूपी में पैर पसार रहा कोरोना, मिले 16,740 नए संक्रमित…

लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी से लोगों को अपनी जद में लेना शुरु कर दिया है प्रदेश में प्रतिदिन 16 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कुल 2,37,109 सैम्पल की जांच की गयी जिसमें कोरोना संक्रमण के 16,740 नये …

लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर ने तेजी से लोगों को अपनी जद में लेना शुरु कर दिया है प्रदेश में प्रतिदिन 16 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कुल 2,37,109 सैम्पल की जांच की गयी जिसमें कोरोना संक्रमण के 16,740 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में अब तक कुल 9,76,98,882 सैम्पल की जांच की गयी हैं। कल कई जिलों से आरटीपीसीआर के लिए 1,17,262 सैम्पल भेजे गये है। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 15,757 तथा अब तक 18,13,485 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 96,642 एक्टिव मामले है, जिनमे 94,002 लोग होम आइसोलेशन में है। लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती है।

तेजी से किया जा रहा कोरोना वैक्सीनेशन का काम

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 21 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 22,28,668 डोज दी गयी है, जिनमे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3,36,373 डोज दी गई। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 14,29,87,142 दी गई जो उनकी जनसंख्या का 97 प्रतिशत है। 18 वर्ष से अधिक लोंगों को दूसरी डोज 9,42,33,071 दी गयी, जो उनकी जनसंख्या का 63.92 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 74,59,772 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी जनसंख्या का 53.23 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 7,11,288 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।

इस संबंध में भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन्स दी गई है, जिसके अनुसार निर्वाचन के लिए जाने वाले कर्मचारी अपनी दूसरी डोज के 90 दिन पूरे होने के बाद प्रीकॉशन डोज ले सकते है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने अपनी पहली डोज ले ली है समय आने पर दूसरी डोज भी अवश्य ले। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

राजधानी में नए 2543 संक्रमित

स्वास्थ्य अधिकारी मनोज अग्रवाल द्वारा जारी रिपोर्ट में राजधानी में बीते 24 घंटे में 2543 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 1480 पुरूष एवं 1063 महिला संक्रमित है। शनिवार को कुल 2413 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। राजधानी के चिनहट -377 अलीगंज-341 आलमबाग-328 इन्दिरानगर-202 सरोजनीनगर-218 एन0के0 रोड-111 एवं टूडियागंज -110 कोविड पॉजिटिव मिले। इसके अतिरिक्त संक्रमित ट्रेवल-107 कान्टैक्ट -882 आई.एल.आई.-511 प्री-सर्जिकल-75 एच.सी.डब्लू.-74 ए.एन.सी.-15 एवं कमाण्ड हास्पिटल-69 श्रेणियों में कोविड पॉजिटिव पाए गए।

ये भी पढ़ें; लखनऊ: पारा में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप…

ताजा समाचार

कानपुर में बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत: फुटपाथ पर सो रही महिला को वाहन ने कुचला  
बदायूं: टूटी हाईटेंशन लाइन ने ली किसान की जान, मक्का की रखवाली कर लौट रहा था घर
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुआ बॉलीवुड, हमले के आरोपियों को मुहतोड़ जवाब देने की बात 
शाहजहांपुर: इमरजेंसी खिड़की खुलने से हुआ हादसा, सड़क पर गिरकर बस के नीचे आई बच्ची
परिवार के साथ ताजमहल देखने पहुंचे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
पीलीभीत: 13 माह की शानदार पारी के बाद लखनऊ SSF भेजे गए IPS अविनाश पांडेय, अब अभिषेक यादव नए SP