बिग बॉस 15: शो से बाहर हुईं रश्मि देसाई? फैंस ने ट्विटर पर शुरू की एक नई जंग…

मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में आज कल फिनाले की रेस चल रही है। इस रेस में जीतने के लिए हर घरवाला अपनी हर मुम्किन कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है। बिग बॉस के घर में फुल ऑन ड्रामा फैंस को देखने को मिल रहा …
मुंबई। टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 में आज कल फिनाले की रेस चल रही है। इस रेस में जीतने के लिए हर घरवाला अपनी हर मुम्किन कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस 15 अपने आखिरी पड़ाव पर है। बिग बॉस के घर में फुल ऑन ड्रामा फैंस को देखने को मिल रहा है। इसी बीच फिनाले से पहले शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ये ट्विस्ट है मिड वीक एविक्शन का।
बिग बॉस का लाइफ फीड देखने वाले फैंस ऐसा अनुमान लगा रहे कि रश्मि देसाई मिड वीक एविक्शन में शो से बाहर हो गई हैं। एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान भी हो गए हैं। फैंस को लाइव फीड में कोई नजर नहीं आ रहा था, ना बेडरूम एरिया में और ना ही बाथरूम एरिया में। बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स का मेजर मूवमेंट ना दिखाई देने के बाद फैंस ने रश्मि देसाई के एविक्शन का अनुमान लगाया है।
Truly hope Salman Praises
Rashami this Wkv she could’ve easily played the victim card instead she fought despite having no friends to support her and played really well which is so commendable #BigBoss15 #BB15 #RashamiDesai— salssa.x (@sals556) January 20, 2022
रश्मि एविक्ट हुई हैं या नहीं, इसकी पुख्ता जानकारी हुए बिना फैंस मेकर्स पर गुस्सा उतार रहे हैं. वे शो को ना देखने की धमकी भी दे रहे हैं।
Eviction process is taking place I think so LF is stuck ? . Koi nhi dik Raha he #BB15
Pura kaali jagah dika rahe he #RashamiDesai— ? (@HeyU66788851) January 20, 2022
अमिताभ बच्चन ने फैंस से की कोरोना से सतर्क रहने की अपील
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों से वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ कोरोना वायरस से खुद को सर्तक और सुरक्षित रखने की अपील की है। कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की जिंदगी पर रोक लगा दी है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- अमिताभ बच्चन ने फैंस से की कोरोना से सतर्क रहने की अपील