पीलीभीत में शाहजहांपुर सीमा से सटे मानपुर जलालपुर के ग्रामीण बोले- रोड नहीं, तो वोट नहीं

बिलसंडा, अमृत विचार। शाहजहांपुर के ब्लॉक निगोही की सीमा पर स्थित गांव मानपुर जलालपुर से विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही रोड नहीं तो वोट नहीं की आवाज ग्रामीणों ने बुलंद कर दी है। गांव की सीमा पर बोर्ड लगा दिया है। उनका कहना है कि लंबे समय से विकास के दावों के बीच गांव …
बिलसंडा, अमृत विचार। शाहजहांपुर के ब्लॉक निगोही की सीमा पर स्थित गांव मानपुर जलालपुर से विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही रोड नहीं तो वोट नहीं की आवाज ग्रामीणों ने बुलंद कर दी है। गांव की सीमा पर बोर्ड लगा दिया है। उनका कहना है कि लंबे समय से विकास के दावों के बीच गांव मूलभूत सुविधाओं से अछूता है। जिसके चलते इस बार सड़क नहीं तो चुनाव में मतदान भी नहीं करेंगे। ग्रामीणों की इस चेतावनी का पता लगते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई है।
ग्राम पंचायत मन्निया का मजरा मानपुर बंडा एवं मानपुर जलालपुर है। मानपुर बंडा मिश्रित आबादी वाला गांव है। जबकि मानपुर जलाल में सिखों की आबादी अधिक है। गांव मानपुर बंडा के समीप से गुजरी निगोही ब्रांच की नहर की पुलिया से मानपुर बंडा तक की सड़क बनी हुई है। मगर मानपुर जलालपुर तक रोड नहीं बना। आजादी के सात दशक बाद भी ग्रामीणों को सड़क की सुविधा नहीं मिल सकी। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।
चुनाव के वक्त आश्वासन तो नेताओं से कई बार मिले, लेकिन जीतने के बाद गांव की ओर पलट कर भी नहीं देखा गया। यही वजह है कि मानपुर जलालपुर के ग्रामीणों ने निगोही ब्रांच की नहर की पुलिया के पास बोर्ड लगा दिया है। जिसमें साफ तौर से रोड नहीं तो वोट नहीं की बात लिखी हुई है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में पूरा गांव मतदान का बहिष्कार करेगा।
बता दें कि वर्ष 2009 में इसी तरह गांव सनगवां में भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया था। एक भी ग्रामीणों ने वोट नहीं डाला। अब सालों बाद गांव मानपुर जलालपुर के लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की आवाज बुलंद की है।