अयोध्या: भाजपा के लिए कांटा न बन जाए ‘महायोजना’, आपत्तियां जुटा रहे व्यापारी

अयोध्या: भाजपा के लिए कांटा न बन जाए ‘महायोजना’, आपत्तियां जुटा रहे व्यापारी

अयोध्या। ऐन चुनाव के मौके पर प्रदेश बीजेपी सरकार की ओर से बनाए गए महानगर के मास्टर प्लान को लेकर विरोध के स्वर तेजी से मुखर हो रहे हैं। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर व्यापारी समाज से आपत्तियां जुटाने की मुहिम गति पकड़ चुकी है। बता दें कि इसे लेकर अयोध्या के व्यापारी …

अयोध्या। ऐन चुनाव के मौके पर प्रदेश बीजेपी सरकार की ओर से बनाए गए महानगर के मास्टर प्लान को लेकर विरोध के स्वर तेजी से मुखर हो रहे हैं। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर व्यापारी समाज से आपत्तियां जुटाने की मुहिम गति पकड़ चुकी है।

बता दें कि इसे लेकर अयोध्या के व्यापारी एक दिन की बंदी भी कर चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या के बजाए गोरखपुर से चुनाव लड़ने के ऐलान पर मिठाई भी बांट चुके हैं।

महायोजना प्लान के तहत शहर की सड़कों को किया जाएगा चौड़ा…

व्यापारी वर्ग का कहना है कि मास्टर प्लान महायोजना 2031 में शहर के अंदर सड़कों की चौड़ाई 45 मीटर तक प्रस्तावित होने से घर द्वार दुकान सब खत्म हो जाएगा। इसे लेकर बुधवार चौक से रिकाबगंज तक मनोज जायसवाल की अगुवाई में सैकड़ो की संख्या में व्यापारियों से आपत्तियां इकठ्ठा की गई।

बताया गया कि सभी आपत्तियां को 21 जनवरी को विकास प्राधिकरण के कार्यलय में जमा किया जायेगा। श्री जायसवाल ने का कहना है कि मास्टर प्लान की प्रदर्शनी शहर के बीच लगानी चाहिए। जिससे लोग आसानी से पहुंचकर प्रस्तावित महायोजना की रूपरेखा समझ कर अपना आपत्ति और सुझाव आसानी से दे सके।

बीजेपी सरकार ने विकास के लिए बनाई है महायोजना

व्यापारी अमृत तेजपाल ने कहा मास्टर प्लान महायोजना का प्रचार प्रसार अधिकतर लोगों में नही हो पाया है। इसलिए व्यापक प्रचार प्रसार के साथ ही आपत्ति/सुझाव की तारीख और बढ़ायी जाए। जिससे नागरिको की सही राय सामने आ आ सके।

नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू” ने कहा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण से मिलकर ज्ञापन सौपेगा। इस दौरान विजय यादव,बद्री प्रसाद त्रिपाठी, प्रताप जायसवाल, विनोद कुमार गुप्ता, अभिषेक कसौधन, सुशील पांडेय, रवि साहू, अंकित जायसवाल आदि शामिल रहे।

बता दें कि शहर के विकास के लिए बीजेपी सरकार ने ये योजना बनाई है। इस योजना के तहत सड़क का चौड़ीकरण करना और दूसरे प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: कड़ाके की ठंड के बीच आज राजधानी में खिली धूप

ताजा समाचार

24 अप्रैल : God of cricket कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज है जन्मदिन, जानिए आज हुई थी इत्तिहास में कौन-सी घटना 
लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज