शामली: कैराना से सपा के प्रत्याशी नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज

शामली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार और गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किये गये नाहिद हसन की जमानत अर्जी को अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दिया। कैराना सीट से विधायक है नाहिद हसन शामली जिले में कैराना स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हसन की …
शामली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार और गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किये गये नाहिद हसन की जमानत अर्जी को अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दिया।
कैराना सीट से विधायक है नाहिद हसन
शामली जिले में कैराना स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट ने हसन की जमानत याचिका पर लगभग आधा घंटे की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों को सुनने के बाद खारिज कर दिया। हसन कैराना सीट से मौजूदा विधायक भी हैं।
हसन के वकील राशिद अली ने बताया कि जमानत को उनके मुवक्किल का कानूनी अधिकार बताते हुये जमानत देने की मांग की गयी थी। इस दौरान सरकारी वकील ने आरोपी से पुलिस पूछताछ पूरी नहीं होने की दलील देते हुये जमानत का विरोध किया।
न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद हसन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि गैंगस्टर की कार्रवाई में गत सप्ताह शनिवार को हसन को उस वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जब वह इस मामले में समर्पण के लिए अदालत जा रहा था। जमानत याचिका खारिज होने से हसन की मुश्किलें बढ़ गई है।
शामली में पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थाना बाबरी इलाके में पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये गांव बुटराडा के जंगल में हाजी अजहर के बंद पड़े कलेसर में अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए जुनैद उर्फ जुन्ना पुत्र शाहिद हसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के बयान के अनुसार पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में राइफल, तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण एवं कारतूस बरामद.. यहां पढ़ें पूरी खबर…. https://amritvichar.com/police-busted-illegal-arms-factory-in-shamli-one-arrested/