विकास और सुशासन का रोल मॉडल बनी योगी सरकार : धर्मपाल

विकास और सुशासन का रोल मॉडल बनी योगी सरकार : धर्मपाल

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार विकास और सुशासन का रोल माडल बनकर उभरी है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन कार्यशाला में जिला पदाधिकारियों पूर्व जिलाध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल ने कहा कि यूपी में …

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार विकास और सुशासन का रोल माडल बनकर उभरी है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन कार्यशाला में जिला पदाधिकारियों पूर्व जिलाध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए धर्मपाल ने कहा कि यूपी में भाजपा की लोकप्रियता का आलम इस कदर है कि उसे हराने में पूरे विपक्ष को लामबंद होना पड़ रहा है।

ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता और तैयारी के साथ चुनावी मुहिम में डटना होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनाने के लिए 25 जनवरी तक जिले के 372 शक्ति केन्द्रों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित होगा। पार्टी कार्यकर्ता 24 घंटे कार्य करने के लिए तत्पर रहें। शक्ति केंद्रों, बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन के पूर्व पन्ना प्रमुख सूची को अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़ें:-मनीषा कल्याण ने कहा- AFC Asian Cup में बेहतर प्रदर्शन भारतीय महिला फुटबॉल की दशा को बदल सकता है

प्रत्येक पन्ना प्रमुख को 60 मतदाताओं की जिम्मेदारी लेनी होगी और निरन्तर संपर्क कर भाजपा को वोट करने के लिए प्रेरित करना होगा। भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी शंकर गिरि ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही चुनाव में जीत का रिकार्ड बनायेंगे।
उन्होंने कहा पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता जी जान से जुट जाये।

यह भी पढ़ें:-उत्तराखंड: यहां काली माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है अपना रूप, नदी के बीचों बीच बसा है अद्भुत धाम

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू