स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि रविवार के मुकाबले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नए मामलों में चार से पांच हजार तक कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हुआ और अबतक …

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि रविवार के मुकाबले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नए मामलों में चार से पांच हजार तक कमी आने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा हुआ और अबतक यहां कुल 2.85 करोड़ खुराक दी गई है।

जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के नए मामलों में कमी आ रही है और सोमवार लगातार चौथा दिन होगा जब पिछले दिन के मुकाबले नए मामलों में कमी आएगी। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि आज (सोमवार को) नए मामलों की संख्या कल (रविवार) के करीब 18 हजार के मुकाबले चार-पांच हजार कम होने की संभावना है।

आज इनकी संख्या 13 से 14 हजार के बीच रहने की उम्मीद है।’ टीकाकरण अभियान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में अर्हता प्राप्त शत प्रतिशत आबादी को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि लक्षित समूह के 80 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को 1.28 लाख एहतियाती खुराक (बूस्टर खुराक) दी गई है।

उन्होंने बताया कि 1.28 लाख एहतियाती खुराकों में से 36 हजार खुराक वरिष्ठ नागरिकों को, 60 हजार खुराक अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 32 हजार खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 27.8 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 18,286 नए मामले आए थे जबकि 28 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़े-

कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली के कुछ हिस्सों में होगा शीतलहर का अटैक: मौसम विभाग

ताजा समाचार

Lok Bandhu Hospital Fire: लोकबंधु के OPD में मरीजों की भीड़, आग के बाद इलाज प्रभावित, टालने पड़े 12 ऑपरेशन
UP News: पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच लोगों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, मामला दर्ज 
'हैलो, मैं D कंपनी से बोल रहा हूं... ',मुंबई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के दौरान एक व्यक्ति हिरासत में 
उत्तर प्रदेश सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- चंबल की पहाड़ियों में हो रहा है अवैध खनन, मिलीभगत का भी लगाया आरोप
गोसाईगंज की 100 बीघा जमीन पर चला बुलडोज़र, LDA ने की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई
निखिल टीकाराम फुंडे अयोध्या के नए जिलाधिकारी, चंद्र विजय सिंह का हुआ तबादला