मुरादाबाद : मतदाताओं को वर्चुअल रैली सभा से रिझाएंगे सभी प्रत्याशी

मुरादाबाद : मतदाताओं को वर्चुअल रैली सभा से रिझाएंगे सभी प्रत्याशी

मुरादाबाद/अमृत विचार। विधान सभा चुनाव में कोरोना संक्रमण की काली छाया से जूझना पडे़गा। जिसे देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक जनसभा, रैली पर रोक बढ़ा कर राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। पहली बार चुनाव में वर्चुअल रैली व सभा से मतदाताओं को प्रत्याशी रिझाएंगे। प्रचार में भी ढोल नगाड़े …

मुरादाबाद/अमृत विचार। विधान सभा चुनाव में कोरोना संक्रमण की काली छाया से जूझना पडे़गा। जिसे देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक जनसभा, रैली पर रोक बढ़ा कर राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ा दी है। पहली बार चुनाव में वर्चुअल रैली व सभा से मतदाताओं को प्रत्याशी रिझाएंगे। प्रचार में भी ढोल नगाड़े की बजाय सोशल मीडिया का ही अधिक जोर रहेगा।

मंडल की 27 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 14 फरवरी वैलेंटाइन-डे के दिन वोट पड़ेंगे। जिंदगियों के लिए काल बने कोरोना की काली छाया का असर चुनाव पर संभव है। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही आयोग ने पहले राजनीतिक सभा, रैली, जनसभा पर 15 जनवरी तक रोक लगाकर वर्चुअल रैली व सभा करने का निर्देश दलों को दिया था। अब यह रोक बढ़ दी गयी है। पहली बार लोकतंत्र के पर्व में जनता को ढोल नगाड़ों, नेताओं की जयकार करती भीड़ व हजारों-लाखों की संख्या की जनसभा का दीदार नहीं होगा।

मोबाइल व कंप्यूटर व अन्य हाईटेक माध्यमों से चुनाव की गतिविधियों से जनता रुबरू होगी। कोविड संक्रमण की ही देन है कि इस चुनाव में आयोग ने पहली बार आनलाइन नामांकन का विकल्प दिया है। प्रत्याशी चाहें तो गाजे- बाजे, भीड़ भड़क के बीच निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाने की बजाय ऑनलाइन सुविधा एप के जरिए घर बैठे भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

ऑनलाइन जमा कर सकेंगे शपथ पत्र जमानत राशि
ऑनलाइन नामांकन के लिए उम्मीदवारों को विशेष ऐप ‘सुविधा’ का इस्तेमाल करना होगा। नामांकन पत्र के साथ अपना शपथ पत्र और जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा। इसकी हार्ड कॉपी यानी कागजी कॉपी दो लोगों के साथ निर्वाचन अधिकारी के पास स्वयं जाकर जमा करनी होगी। तामझाम कम होने से चुनाव पर खर्च भी कम होगा और कोविड संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा।

कराना होगा दोनों डोज का टीकाकरण
चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ उनके प्रस्तावक, समर्थक और मतगणना एजेंटों को भी कोविड की दोनों डोज का टीकाकरण कराना होगा। इसका प्रमाण पत्र दिखाकर ही नामांकन, प्रचार, मतदान, मतगणना की प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

विस चुनाव को देखते हुए मतदान कार्मिकों, फ्रंटलाइन कर्मियों, प्रत्याशियों, उनके प्रस्तावक, नामांकन में बनाए जाने वाले समर्थक का प्राथमिकता पर कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। सभी को चाहिए कि अपने निकटतम बूथ पर पहुंचकर उम्र व आयु वर्ग के अनुसार टीकाकरण करा लें।-डॉ. एमसी गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी

भाजपा ने वर्चुअल बैठक में मीडिया प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारी
मुरादाबाद। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के मीडिया प्रभारियों की वर्चुअल बैठक हुई। प्रदेश प्रवक्ता व विधानसभा के मीडिया समन्वयक आलोक अवस्थी ने कार्यों की जानकारी दी। बताया कि प्रथम व दूसरे चरण में चुनाव की जिम्मेदारी प्रभारी प्रतिदिन पूर्ण करेंगे। शाम को दिनभर किए गए कार्यों की रिपोर्टिंग क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा और सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल को करनी है। जबकि राष्ट्रीय और प्रदेश मीडिया टीम के सदस्य सभी जिलों व विधानसभाओं में ठहरेंगे। ऐसे में प्रभारी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के साथ समन्वय बनाकर रखें। बैठक में मुरादाबाद के जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता सहित पश्चिम क्षेत्र के 19 जिलों के प्रभारी व सह मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

गाजियाबाद में बड़ा हादसा: पेपर मिल में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों के उड़े चीथड़े
Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...