गोरखपुर विश्वविद्यालय के 76 हजार विद्यार्थियों ने जमा किया परीक्षा शुल्क, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

गोरखपुर विश्वविद्यालय के 76 हजार विद्यार्थियों ने जमा किया परीक्षा शुल्क, जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की 17 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए करीब छिहत्तर (76) हजार विद्यार्थियों ने सभी शुल्क जमा कर दिया है। विश्वविद्यालय में करीब एक लाख पच्चीस हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह मार्गदर्शन में संबद्ध महाविद्यालयो के प्राचार्यों और केंद्राध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक में …

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की 17 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए करीब छिहत्तर (76) हजार विद्यार्थियों ने सभी शुल्क जमा कर दिया है। विश्वविद्यालय में करीब एक लाख पच्चीस हजार विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह मार्गदर्शन में संबद्ध महाविद्यालयो के प्राचार्यों और केंद्राध्यक्षों की ऑनलाइन बैठक में कॉलेज प्राचार्यों की ओर से कोविड महामारी के चलते परीक्षा शुल्क जमा करने में आने वाले परेशानियों का हवाला देते हुए परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि को 12 जनवरी से बढाने की मांग की गयी थी।

कुलपति प्रो राजेश सिंह ने छात्र हितों को देखते हुए इसे स्वीकार करते हुए परीक्षा शुल्क जमा कराने की आखिरी समय सीमा को 14 जनवरी तक बढाने के साथ विलंब शुल्क जमा करने की समय सीमा को भी 16 जनवरी तक बढा दिया है। विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्राचार्यों की मांग पर परीक्षा के टाइम टेबल में भी परिवर्तन किया है।

विश्विद्यालय 17 जनवरी से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सकुशल आयोजन केलिए सभी तैयारियांकर रहा है। पहले दिन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा है जिसका अयोजन केवल विश्विद्यालय में हो रहा है। महाविद्यालयों में परीक्षा की शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है।17 जनवरी से आयोजित होने वाली स्नातक और परास्नातक (सीबीसीएस मोड) की परीक्षाओं को घोषित कार्यक्रम केंद्रीयकृत मूल्यांकन प्रणाली लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत मूल्यांकन गोरखपुर के साथ साथ देवरिया और कुशीनगर में होगा।

यह भी पढ़ें:-साउथ अफ्रीका से हारने पर भारत को बड़ा नुकसान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सूची में पांचवें स्थान पर खिसका

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू