‘विक्रम वेधा’ में तीन लुक में नजर आएंगे ऋति‍क रौशन, देखें…

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है। View this post on Instagram A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री …

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में तीन अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। सुपरहिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका है।

फिल्म का निर्देशन पुष्कर-गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फिल्म विक्रम वेधा का निर्देशन किया था। इस फिल्म में ऋतिक उत्तर प्रदेश-बिहार से ताल्‍लुक रखने वाले युवक के रोल में नजर आएंगे।

बतौर ‘वेधा’ उनका पहला लुक उनके जन्‍मदिन के मौके पर जारी किया गया था। आने वाले दिनों में ऋतिक के बतौर ‘वेधा’ दो और लुक जारी किए जाएंगे। तीनों लुक की शूटिंग उन्‍होंने अबुधाबी में पूरी कर ली है।

बतौर ‘वेधा’ ऋतिक का किरदार कानपुर से बिलॉन्‍ग करता है। मेकर्स ने उनका टोन अवधि मिश्रित हिंदी का रखवाया है। कुछ वैसा ही जैसा पुरानी ‘डॉन’ में अमिताभ बच्‍चन का था।

बताया जा रहा है कि विक्रम वेधा की कहानी विक्रम और बेताल की माइथोलॉजी से प्रेरित है, जो एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच चलती है। विक्रम वेधा की रीमेक इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

रणवीर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को इस फैमली ड्रामा फिल्म से किया कंपेयर

करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह,आलिया भट्ट, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेन्द्र नजर आएंगे। इस फिल्म से करण जौहर लंबे समय के बाद निर्देशन में कमबैक कर रहे हैं।रणवीर सिंह ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तुलना ‘कभी खुशी कभी गम’ से की है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रणवीर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को इस फैमली ड्रामा फिल्म से किया कंपेयर

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में