मुंबई में एशियाई खेलों के चयन ट्रायल के तीसरे दौर की मेजबानी करेगा ईएफआई

मुंबई में एशियाई खेलों के चयन ट्रायल के तीसरे दौर की मेजबानी करेगा ईएफआई

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के लिए भारतीय शो जम्पिंग टीम के चयन के लिए तीसरे दौर के चयन ट्रायल मुंबई में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होंगे। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की। एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझू में 10 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। ईएफआई ने …

नई दिल्ली। एशियाई खेलों के लिए भारतीय शो जम्पिंग टीम के चयन के लिए तीसरे दौर के चयन ट्रायल मुंबई में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होंगे। भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने मंगलवार को यह घोषणा की। एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझू में 10 से 25 सितंबर तक किया जाएगा।

ईएफआई ने विज्ञप्ति में कहा, ”16 साल और इससे अधिक की उम्र के खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेने के पात्र हैं। दिल्ली, बेंगलोर, चेन्नई, कोलकाता के साथ मेजबान मुंबई के खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेंगे जो दो दौर का होगा और टीम तथा व्यक्तिगत खिलाड़ियों को क्वालीफाई करने का मौका देगा।”

टीम क्वालीफिकेशन के लिए लंबाई 1.40 मीटर तय की गई है जबकि व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में यह 1.50 मीटर होगी। ईएफआई के महासचिव कर्नल जयवीर सिंह ने कहा, ”पहले दो ट्रायल में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और पांच घुड़सवार पहले ही एमईआर हासिल कर चुके हैं। हम 12 जनवरी से मुंबई में होने वाले तीसरे चयन ट्रायल को लेकर उत्सुक हैं और विश्वास है कि सभी प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

ताजा समाचार