रायबरेली: 91 जवानों ने संभाली विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी, जानें पूरा मामला…

रायबरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आईटीबीपी की एक कंपनी ने ऊंचाहार में डेरा डाल लिया है। उसे एनटीपीसी में रोका गया है। ऊंचाहार विधानसभा रिस्क जोन में है इस कारण आईटीबीपी के जवान क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भय होकर …
रायबरेली। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आईटीबीपी की एक कंपनी ने ऊंचाहार में डेरा डाल लिया है। उसे एनटीपीसी में रोका गया है। ऊंचाहार विधानसभा रिस्क जोन में है इस कारण आईटीबीपी के जवान क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने का संदेश देंगे।
इंस्पेक्टर हरीश पाल के नेतृत्व में आईटीबीपी की एक कंपनी ऊंचाहार पहुंच गई है। कंपनी में प्रभारी सहित 91 जवान शामिल हैं। कंपनी मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए क्षेत्र में जाकर फ्लैग मार्च करेंगी। साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी है। जवानों को एनटीपीसी परियोजना के डीएवी पब्लिक स्कूल में रोका गया है।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि आईटीबीपी की एक कंपनी आई है। उनके रहने की व्यवस्था एनटीपीसी में की गई है। वहीं सीओ महिपाल पाठक ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। सीओ महिपाल पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अति संवेदनशील बूथों में बेहटा कला और खजूर गांव का निरीक्षण किया।
पुलिस टीम ने महाखेड़ा, हरीपुर, शाहपुर, प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर, नोखेराय का पुरवा, पसिया खेड़ा, सराएं कुर्मी, जगतपुर भिचकौरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दलित बस्तियों में बैठक कर लोगों से बिना प्रलोभन के निर्भीक होकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने की अपील की। ग्रामीणों से खुराफाती तत्वों पर नजर रखते हुए पुलिस को सूचना देने को कहा।
पढ़ें- मुरादाबाद : सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सुस्त नेताजी अब पढ़ेंगे मतदाताओं का मन