हल्द्वानी: गौलापार में हाथियों का आतंक, ग्रामीण परेशान

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में हाथियों ने फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है। यहां हाथी खेतों में घुस रहे हैं और फसल को नष्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि उन्हें हाथियों के आतंक से निजात दिलाई जाए। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि गौलापार में हाथियों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार में हाथियों ने फिर से आतंक मचाना शुरू कर दिया है। यहां हाथी खेतों में घुस रहे हैं और फसल को नष्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि उन्हें हाथियों के आतंक से निजात दिलाई जाए।
ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि गौलापार में हाथियों की आवाजाही कोई नई बात नहीं है। हाथियों के जानलेवा हमले से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों की फसलों पर संकट बना रहता है।
रविवार की रात भी हाथी सुंदरपुर रैक्वाल गांव के खेतों में पहुंचे और यहां गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग यहां पर सोलर फेसिंग करवाए जिससे हाथियों की आवाजाही कम हो। इस दौरान नीरज रैक्वाल, उमा रैक्वाल, संजय पोडियाल, धर्मेंद्र बिष्ट, हुकुमस सिंह बोहरा, सुरेश चंद्र शर्मा आदि थे।