जनता भाजपा का सफाया करेगी: अजय कुमार लल्लू

जनता भाजपा का सफाया करेगी: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबसे पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली और बैठक करने की बात कही। उन्होंने अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों-रैलियों को निरस्त करते हुए चुनाव आयोग …

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सबसे पहले पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने वर्चुअल रैली और बैठक करने की बात कही। उन्होंने अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों-रैलियों को निरस्त करते हुए चुनाव आयोग से मांग की थी कि वर्चुअल स्तर पर रैली की जाए, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सरकारी धन का दुरुपयोग कर अपनी रैलियों में भीड़ देखकर काफी खुश हो रहे थे।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पार्टी ने डेढ़ लाख व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से तीन करोड़ लोगों को जोड़ने का काम किया है और सदस्यता अभियान चलाकर हर एक विधानसभा में 40,000 से 50,000 नए लोगों को जोड़ा है।

प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनेगी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल ने कहा कि इस बार प्रदेश में सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनेगी। रविवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के बाद गौहर इकबाल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के बाद रालोद पूरी ताकत के साथ उत्तर प्रदेश की कमान को सभालेंगी।

पूरे उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक इस बार सभी राजनीतिक दलों को नकारते हुए रालोद-सपा गठबंधन की सरकार को लखनऊ में बैठाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद पूर्ण बहुमत से अपने विधायक जिताने की स्थिति में है। इससे पूर्व समीक्षा में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव आरिफ महमूद, रूहेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ अली उस्मानी, शेर दिन अंसारी, अथर अली, सरदार महेद्र सिंह, अरशद आलम, हसन गाजी, अतीक अल्वी, इकरार अंसारी, अमिर सिददीकी, शफीक सिददीकी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश की झूठ और फरेब की राजनीति जनता के सामने: स्वतंत्र देव सिंह

ताजा समाचार

ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी भारतीय महिला हॉकी टीम, Tour से खुद का आकलन करने में मिलेगी मदद 
आठवीं के छात्र को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत: दुकान से लौटते समय स्कूल के पास हादसा, शिक्षकों पर बच्चों से सामान मंगाने का आरोप
मोहन भागवत ने की पहलगाम हमले की निंदा कहा- धर्म पूछकर हिंदू हत्या नहीं कर सकते
पीलीभीत: आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद बोले- सेना को दी जाए कार्रवाई की छूट
Gonda Road Accident : सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन की मौत, अलग-अलग इलाके में हुए हादसे
पीलीभीत: हाईअलर्ट के बीच जुमे की नमाज को लेकर रहे सख्त इंतजाम, नवागत SSP ने निकाला फ्लैग मार्च