बरेली: स्मैक की सप्लाई देने जा रहा ड्रग तस्कर का भतीजा गिरफ्तार

बरेली, अमृत विचार। जेल में बंद ड्रग माफिया कल्लू के भतीजे को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ड्रग माफिया के साढ़ू का बेटा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस लगातार स्मैक तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर रही …
बरेली, अमृत विचार। जेल में बंद ड्रग माफिया कल्लू के भतीजे को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ड्रग माफिया के साढ़ू का बेटा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस लगातार स्मैक तस्करी करने वालों को गिरफ्तार कर रही है।
गुरुवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एक और स्मैक तस्कर मुजीब को गिरफ्तार किया। मुजीब ड्रग माफिया सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू के साढ़ू का बेटा है। पुलिस की आशंका है कि तस्कर शाहिद के जेल जाने के बाद मुजीब ही तस्करी का कारोबार संभाल रहा था। फतेहगंज पश्चिमी स्थित ईदगाह मार्ग पर पुलिस को स्मैक सप्लाई की सूचना मिली थी। सोरहा गांव के पास पुलिस को आता देख मुजीब ने भागने का प्रयास तो किया लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान मुजीब ने बताया कि वह मूलरूप से मीरगंज के नौसेना गांव का निवासी है और कुछ दिन पहले ही सोरहा गांव में आकर बसा है। आरोपी की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने उसके पास से 58 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह माल की सप्लाई देने जा रहा था।
इसके अलावा उससे पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं, जिनकी जांच में पुलिस जुट गई है। पूछताछ के बाद तस्कर मुजीब के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।