बरेली: बढ़ रहे कोरोना मरीज और कर दिया एक्स-रे टेक्नीशियन को रिलीव

बरेली: बढ़ रहे कोरोना मरीज और कर दिया एक्स-रे टेक्नीशियन को रिलीव

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शासन गंभीर है। संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए दवाएं, स्टाफ समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं लेकिन यहां सक्रिय स्टाफ को ही स्थानांतरित कर दिया जा रहा है। दरअसल, 300 बेड कोविड चिकित्सालय में …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शासन गंभीर है। संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए दवाएं, स्टाफ समेत अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं लेकिन यहां सक्रिय स्टाफ को ही स्थानांतरित कर दिया जा रहा है। दरअसल, 300 बेड कोविड चिकित्सालय में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन सदाकांत को यहां से रिलीव कर फरीदपुर सीएचसी भेज दिया गया है। यहां अन्य कोई एक्स-रे टेक्नीशियन नहीं है। ऐसे में संक्रमितों की एक्स-रे जांच कैसे होगी, यह विभाग के लिए चुनौती बन गया है।

कोरोना की दूसरी लहर में जिले में संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन का स्तर काफी कम होने से कई संक्रमितों ने दम तोड़ा था। संक्रमित मरीजों की फेफड़ों की स्थिति जानने के लिए 24 घंटे में दो बार मरीज की जांचें की गई थीं। वर्तमान में भी अस्पताल में चार कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। ऐसे में अब अगर मरीज को सांस संबंधी दिक्कत होती है तो जांच नहीं हो सकेगी।

फरीदपुर सीएचसी में एक्स-रे मशीन आ गई है। कोविड चिकित्सालय में मरीज की संख्या कम है जिस कारण टेक्नीशियन को रिलीव किया गया है। मरीज बढ़ने पर दोबारा टेक्नीशियन को अटैच कर लिया जाएगा। -डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ प्रशासन