विधानसभा चुनाव में अब 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार

लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार इस बार चुनाव में 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। अभी तक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की खर्च सीमा 28 लाख थी। निर्वाचन आयोग ने इसमें 18 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी की है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान यह नई खर्च …
लखनऊ। प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार इस बार चुनाव में 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। अभी तक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की खर्च सीमा 28 लाख थी। निर्वाचन आयोग ने इसमें 18 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी की है। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान यह नई खर्च सीमा लागू होगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने वीरवार को संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव खर्च की सीमा में इजाफा करने का फैसला किया है। नई सीमा के तहत संसदीय क्षेत्रों में प्रत्याशी 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे जो इससे पहले 70 लाख रुपये थी।
ममता ट्र्स्ट ने विभिन्न स्थानों पर 3000 कंबल बांटें
लखनऊ। ममता चैरीटेबल ट्र्स्ट ने वीरवार को विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर हजारो की संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये। पत्रकारपुरम चौराहे के निकट लगे कंबल वितरण कैंप में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे द्वारा कंबलों का वितरण कराया गया। वहीं, ग्वारी चौराहे पर कम्बल वितरण के विशाल आयोजन में पार्षद रामकृष्ण यादव ने ट्र्स्ट के सेवा कार्यो एवं ट्रस्टी राजीव मिश्रा की सराहना की।
इसके अलावा शंकर चौराहा,सामुदायिक केंद्र गोमती नगर में भी ट्रस्ट द्वारा कंबल बांटे गए। यहां अध्यक्ष राजीव मिश्रा, एड. गौरव पांडेय ने बताया कि वीरवार को 3000 से ज्यादा जरूरत मंदों को कंबल भेट किये गए। इस मौके पर राम कुमार यादव,मनोज कुमार यादव,संजीव सिंह,विकास यादव, संजय दीक्षित गौरव यादव मौजूद रहे। संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने ये जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:- चुनाव से पूर्व यूपी को दहलाने की तैयारी में थे अलकायदा के आतंकी, एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट