रायबरेलीः शहीद किसानों की याद में एडीएम ने सई नदी पर किया दीपदान

रायबरेली। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में 7 जनवरी को शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में कार्यक्रम आयोजित होंगे। किया जायेगा। इस दौरान अमर शहीदों को जिलाधिकारी व लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गुरुवार शाम को किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व …
रायबरेली। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में 7 जनवरी को शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में कार्यक्रम आयोजित होंगे। किया जायेगा। इस दौरान अमर शहीदों को जिलाधिकारी व लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं गुरुवार शाम को किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार आदि अधिकारियों द्वारा सई नदी के तट पर दीपदान एवं भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने कहा कि सई नदी के तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया था जिसमें कई किसान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षो के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझाना चाहिए। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए।
इसी मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मुंशीगंज शहीद स्मारक में आम वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर समाजसेवी मेहिन्दर अग्रवाल, सभासद पूनम तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, अध्यक्ष, जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों उत्तराधिकारी आदि उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिये मुख्यमंत्री योगी ने की काशी में विशेष पूजा
वाराणसी। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उनकी दीर्घायु और कुशलक्षेम के लिये वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में विशेष दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर बाबा विश्वनाथ और कालभैरव की विशेष कृपा है।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिये मुख्यमंत्री योगी ने की काशी में विशेष पूजा