पीलीभीत: श्रमिक परिवार के 200 छात्र-छात्राओं को बांटी साइकिल

पीलीभीत: श्रमिक परिवार के 200 छात्र-छात्राओं को बांटी साइकिल

पीलीभीत, अमृत विचार। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवार से जुड़े 200 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इसमें कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल रहे। पुरानी तहसील परिसर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय सिंह गंगवार रहे। जिन्होंने श्रम …

पीलीभीत, अमृत विचार। संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिक परिवार से जुड़े 200 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इसमें कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक के उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल रहे। पुरानी तहसील परिसर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक संजय सिंह गंगवार रहे। जिन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका वर्मा की मौजूदगी में साइकिल बांटी। साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए।

श्रम अधिकारी ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश भवन और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ( श्रम विभाग) के अंतर्गत संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों जिन्होंने 9, 10, 11 एवं 12वीं कक्षा पास कर अगली कक्षा में प्रवेश लिया है। उन्हें लाभान्वित किया गया है। स्कूल आने-जाने में मदद करते हुए साइकिल दी गई है।

ये भी पढ़े-

पीलीभीत: बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी जान