प्रदेश में 2022 में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार : कौशल किशोर

प्रदेश में 2022 में फिर बनेगी पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार : कौशल किशोर

सिधौली/सीतापुर। विधानसभा सिधौली के कसमंडा मण्डल स्थित कुंवरगड्डी गांव में भाजपा द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर उपस्थित रहे। जनसभा की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई। …

सिधौली/सीतापुर। विधानसभा सिधौली के कसमंडा मण्डल स्थित कुंवरगड्डी गांव में भाजपा द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर उपस्थित रहे। जनसभा की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ हुई।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार आयी है, तब से साढ़े बयालीस लाख आवास उत्तर प्रदेश को दिए हैं, पूरे प्रदेश में सीतापुर को हमारी सरकार ने सबसे अधिक 70 हज़ार आवास दिए है। सपा की सरकार में ही रामभक्तो पर गोली चलवाई गयी थी, सपा की मंशा है कि मंदिर निर्माण को रोका जाए, इसलिए मंदिर निर्माण न रुकने पाए। अयोध्या में प्रभू श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण हो, इसलिए आपको फिर से पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनानी है। कोरोना काल में फैक्टरी, दफ्तर, धंधे सब बन्द थे, तब हमारी सरकार ने लोगों को राशन उपलब्ध करवाया।

सामूहिक विवाह के अंतर्गत लड़कियों को 51 हज़ार रुपये का सहयोग देने का काम किया है। सभी लोग ब्लॉक जाकर श्रम कार्ड बनवाने के लिए कहा, जिसके अंतर्गत बेटी के विवाह के 75 हज़ार रुपये का सहयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है। साढ़े आठ करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया है। 50 करोड़ लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

अखिलेश ने केवल मुर्दो की कब्रिस्तान बनाने का काम किया था। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि वर्ष 2024 तक टंकी से पानी की सप्लाई घर घर तक पहुचाना है। अगर आप लोग चाहते है कि सभी को आवास मिल जाए, गरीब आदमी का मुफ्त में इलाज हो, किसान सम्मान निधि मिलती रहे, राशन इसी रेट पर मिलता रहे, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी मिले, तो आपको फिर आगामी 2022 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। आज चीन, पाकिस्तान के बॉर्डर पर हमारी सेना डटकर खड़ी है।

देश की ताकत बढ़ रही है। इस मौके पर प्रभात किशोर जैकी ने कहा प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए थे वे सभी पूरे करने का काम कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि एवं मंच संचालन राकेश पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रभात किशोर जैकी, विधायक जयदेवी कौशल, पूर्व एमएलसी राकेश पांडेय, जिला मंत्री सुधीर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत सहित हज़ारो लोग उपस्थित रहे।

इन लोगो ने ली भाजपा की सदस्यता

केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर की उपस्थिति में मलखान सिंह यादव, संजय यादव, शिवकुमार यादव,भारत यादव,आशीष यादव, धीरज रावत, मनोहर रावत काशी राम रावत, रामकिशोर रावत, चंद्रिका चौधरी, रामजीवन रावत, राजा राम मौर्य, रामसिंह रावत, प्रेम कुमार, राजकुमार रावत, अवध राम रावत, तीरथ यादव, विजय यादव, कुलदीप यादव, मिथुन रावत, पंकज यादव, दुर्गेश श्रीवास्तव, कौशल रावत, राकेश रावत, बतदेव अवस्थी, सोहन यादव, राजकुमार गौतम, महेश रावत,चंद्र गौतम, सोनू गुप्ता, ललित गौतम, राजू, गणेश गिरि, अनुज रावत ने सपा बसपा को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें:-रामपुर : विदेश से लौटे चार यात्री समेत पांच निकले कोरोना संक्रमित

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या