नेताओं को नमस्कार लेकिन सूर्य नमस्कार से परहेज : मोहसिन रजा

लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने उन लोगों पर हमला बोला है जो लोग धर्म के नाम पर सूर्य नमस्कार से परहेज करते हैं। मोहसिन रजा ने कहा कि नेताओं को नमस्कार करने में ऐसे लोगों को कोई गुरेज नहीं है। राज्य मंत्री का आरोप है कि ऐसे लोग कट्टरपंथ को बढ़ावा देते …
लखनऊ। अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने उन लोगों पर हमला बोला है जो लोग धर्म के नाम पर सूर्य नमस्कार से परहेज करते हैं। मोहसिन रजा ने कहा कि नेताओं को नमस्कार करने में ऐसे लोगों को कोई गुरेज नहीं है। राज्य मंत्री का आरोप है कि ऐसे लोग कट्टरपंथ को बढ़ावा देते हैं। वह लोग अल्पसंख्यक समुदाय की भलाई के बजाए अपनी जेब भरने में जुटे हैं।
राज्य मंत्री ने मंगलवार को कहा कि ऑल इंडिया मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड, अपने लाभ के लिए अखिलेश यादव को नमस्कार करेंगे, मुलायम सिंह यादव को नमस्कार करेंगें, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नमस्कार करेंगें लेकिन वह सूर्य नमस्कार नहीं करेंगें। मोहसिन रजा ने कहा कि जहां से ऊर्जा निकलती हो, प्रकाश निकलता हो, उसे नमस्कार नहीं करेंगें। जहां से इनकी जेब भरती है, वहां इन्हें नमस्कार करने में कोई दिक़्क़त नहीं है। मोहसिन रजा कहते हैं कि सूर्य से भगवा निकलता है। इस लिये सूर्य नमस्कार नहीं करेंगे। इनका विरोध भगवे का है और किसी को ख़ुश करने का है।
यह पहली बार नहीं है, जब मोहसिन रजा ने कट्टरपंथियों पर हमला बोला है। इसके पहले भी उन्होंने तीन तलाक समेत समाज में फैली अन्य कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में लैपटॉप के नारे को बुलंद किया है। मोहसिन रजा का कहना है कि सूर्य नमस्कार से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। लिहाजा किसी को भी इसे करने से परहेज नहीं करना चाहिए। यदि नमस्कार करने से मनाही है तो फिर अपना हित साधने के लिए इन नेताओं को नमस्कार क्यों?
यह भी पढ़ें:-बरेली में मैराथन दुर्घटना पर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी गैर जिम्मेदाराना : गीता शाक्य