हल्द्वानी: शहर का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य – सुमित हृदयेश

हल्द्वानी: शहर का सर्वांगीण विकास मेरा लक्ष्य – सुमित हृदयेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा विकास संकल्प यात्रा मंगलवार को वार्ड नौ आनंदुपरी की दुर्गा कॉलोनी होते हुए निशांत विहार पहुंची। यहां पार्षद राजेंद्र जीना के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा बाद में नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व.इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश ने कहा कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा विकास संकल्प यात्रा मंगलवार को वार्ड नौ आनंदुपरी की दुर्गा कॉलोनी होते हुए निशांत विहार पहुंची। यहां पार्षद राजेंद्र जीना के नेतृत्व में कॉलोनी वासियों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा बाद में नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व.इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित हृदयेश ने कहा कि मां के पद चिन्हों पर चलते धर्म, जाति, क्षेत्र से ऊपर उठकर हल्द्वानी का सर्वांगीण विकास उनका लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि हल्द्वानी उनका परिवार है, यहां का प्रत्येक नागरिक उनका रिश्तेदार है। इस रिश्ते को वह ताउम्र निभाएंगे। यहां के लोगों की सुरक्षा, विकास और अधूरे सपने पूरा करना ही उनका मकसद है। इस दौरान लोगों ने इंदिरा हृदयेश अमर रहे के नारे लगाए। यात्रा में दयाल तिवारी, प्रयाग भट्ट, मंजू पांडे, पुष्पा जोशी, गिरीश नैनवाल, तरुण जोशी, अमित चौधरी, संजय जोशी, जया दरमवाल, अन्नू अधिकारी, राजेन्द्र राठौर, दीपक गुणवंत, प्रियांशु भट्ट, महेंद्र आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू