केजरीवाल के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी हुए कोरोना संक्रमित

केजरीवाल के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वह घर पर पृथकवास कर रहे हैं। उन्हें दो दिन पहले बुखार व सर्दी-खांसी हो गई थी और मंगलवार को जांच में संक्रमण …

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वह घर पर पृथकवास कर रहे हैं। उन्हें दो दिन पहले बुखार व सर्दी-खांसी हो गई थी और मंगलवार को जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।

तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि दो जनवरी की रात से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। मैं हल्के बुखार और सर्दी के कारण उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सका। आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एहतियात के तौर पर मैं कल (सोमवार) से ही एकांतवास में हूं। कृपया अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।

उन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके संपर्क में आने वालों को भी एहतियात के तौर पर जांच कराने और पृथकवास में रहने को कहा है। उनके स्टाफ सदस्यों के अनुसार, भाजपा सांसद दूसरी बार कोविड-19 की जांच में संक्रमित मिले हैं। इससे पहले अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान वह संक्रमित पाए गए थे।

तिवारी के स्टाफ के एक सदस्य ने बताया कि भाजपा के स्टार प्रचारक, तिवारी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी आगामी रैलियां रद्द कर दीं जहां इस साल चुनाव होने हैं। उन्हें सात जनवरी को लखनऊ में एक रैली को संबोधित करना था जिसे अब रद्द कर दिया गया।

उन्होंने आखिरी बार 21 दिसंबर को चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया था। इस बीच, प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरीश खुराना भी जांच में संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मदन लाल खुराना के बेटे, हरीश खुराना ने ट्वीट किया, “ दोस्तों मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। सौभाग्य से, यह हल्का है। मैं घर में एकांतवास में हूं। कृपया आप सब लोग अपना ध्यान रखें।”

ये भी पढ़े-

अब ओमिक्रॉन का परीक्षण होगा आसान, ICMR ने पहली किट Omisure को दी मंजूरी