रामपुर: सौलत लाइब्रेरी में दुनिया की बेशकीमती पांडुलिपियां- गाजी

रामपुर: सौलत लाइब्रेरी में दुनिया की बेशकीमती पांडुलिपियां- गाजी

रामपुर, अमृत विचार। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के नवनियुक्त सचिव मुस्लिम गाजी का रविवार को स्वागत हुआ। इस मौके पर नवनियुक्त सचिव मुस्लिम गाजी ने कहा कि सौलत पब्लिक लाइब्रेरी अवाम का सरमाया है इसे महफूज हाथों में रखने की जरूरत है। सौलत लाइब्रेरी में दुनिया की बेशकीमती किताबें और पांडुलिपियां मौजूद हैं जिनको आधुनिक तौर …

रामपुर, अमृत विचार। सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के नवनियुक्त सचिव मुस्लिम गाजी का रविवार को स्वागत हुआ। इस मौके पर नवनियुक्त सचिव मुस्लिम गाजी ने कहा कि सौलत पब्लिक लाइब्रेरी अवाम का सरमाया है इसे महफूज हाथों में रखने की जरूरत है। सौलत लाइब्रेरी में दुनिया की बेशकीमती किताबें और पांडुलिपियां मौजूद हैं जिनको आधुनिक तौर तरीको से रखा जाएगा।

मदरसा फैज ए हिदायत में हुए कार्यक्रम में मुस्लिम गाजी ने कहा कि लाइब्रेरी के सदस्यों के साथ मिलकर लाइब्रेरी की तरक्की और फलाह के लिए जो हो सकेगा उसे किया जायेगा। यदि हमसे भी कोई गलती या चूक हो जाये तो बतायें ताकि, समय रहते गल्तियों को ठीक किया जा सके। इससे पहले नवनियुक्त सचिव मुस्लिम गाजी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज कारी मोहम्मद फरमान ने किरात व डा. शरीफ अहमद कादरी ने नात पाक से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हसन अहमद निजामी ने जबकि संचालन मौलाना इदरीस अहमद कासमी ने किया। कार्यक्रम में मशहूर शायर अजहर इनायती, प्रो. इसरार, नासिर अली खां अलीग, मौलाना असलम जावेद कासमी, जीशान मुराद, नोमान गाजी, मास्टर इसरार, शाहिद अली खां आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू