बरेली: 3 जनवरी तक रहेगा शीत लहर का प्रकोप

बरेली, अमृत विचार। जिले में लोगों को कड़ाके की सर्दी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 3 जनवरी तक जिले में शीत लहर का प्रकोप रहेगा। वहीं इस दौरान बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में …
बरेली, अमृत विचार। जिले में लोगों को कड़ाके की सर्दी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 3 जनवरी तक जिले में शीत लहर का प्रकोप रहेगा। वहीं इस दौरान बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी के तेवर तल्ख हो गए हैं।
गुरुवार सुबह से ही गलन महसूस की गई। गुरुवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। उसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। धूप न निकलने से ठंड से लोग कांपते रहे। मौसम विभाग की बेवसाइट के अनुसार जनपद में अधिकतम तापमान माइनस पांच डिग्री लुढ़कर 15.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री लुढ़कर 9.8 डिग्री रहा। गुरुवार रात होते ही कोहरा छा गया। इससे वाहन चालकों को भी दिक्कतें हुईं।