अयोध्या: मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में हुई बैठक

अयोध्या। जिले में बुधवार को राम मंदिर निर्माण की वर्तमान व भावी योजनाओं पर मंदिर परिसर में घंटों मंथन हुआ। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद बैठक हुई। इस दौरान कार्य में लगे अफसरों से भी बातचीत की गई। वहीं, शाम को सर्किट हाउस में होने …
अयोध्या। जिले में बुधवार को राम मंदिर निर्माण की वर्तमान व भावी योजनाओं पर मंदिर परिसर में घंटों मंथन हुआ। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में मंदिर परिसर का निरीक्षण करने के बाद बैठक हुई। इस दौरान कार्य में लगे अफसरों से भी बातचीत की गई।
वहीं, शाम को सर्किट हाउस में होने वाली मीटिंग अपरिहार्य कारणों से कैंसिल कर दी गई। दो दिन के अयोध्या प्रवास पर मंगलवार को पहुंचे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने रामलला के दर्शन करने के बाद बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सर्किट हाउस में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार से मुलाकात की।
बुधवार की सुबह तकरीबन दस बजे नृपेंद्र मिश्रा रामलला दरबार पहुंच गए। वहां परिसर का निरीक्षण करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्यों के साथ बैठक की। घंटों चली बैठक में एलएंडटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान नृपेंद्र मिश्रा ने अफसरों से निर्माण कार्यों की जानकारी ले आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया।
पढ़ें: रायबरेली: बॉयलर में रिसाव से एनटीपीसी की यूनिट नंबर दो को किया गया बंद
इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अरविंद मिश्रा व विमलेंद्र प्रताप मोहन मिश्र समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मंदिर निर्माण समिति की बैठक हर माह दो दिन के लिए होती है। इस बार पहले दिन की शाम को सर्किट हाउस में होनी वाली बैठक कैंसिल कर दी गई।
अयोध्या: गृहमंत्री अमित शाह के जनसभा की तैयारी में जुटे दिग्गज
गृहमंत्री अमित शाह की जीआईसी के मैदान में होने वाली विशाल जनसभा को लेकर सांसद लल्लू सिंह ने महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पार्टी के सभी बड़े नेता अमित शाह के जनसभा की कामयाबी के लिए जुट गए हैं। निरीक्षण के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पात्रों को मिलने से आम जनता में उत्साह का माहौल है। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….