जसपुर: भाकियू कार्यकर्ताओं ने सरकारी कार्यालय बंद कराए, ये रही वजह
जसपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों के गन्ना व धान का भुगतान न होने व अन्य समस्याओं पर चिंता जताई। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा। धान के भुगतान …
जसपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों के गन्ना व धान का भुगतान न होने व अन्य समस्याओं पर चिंता जताई।
बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपा।
धान के भुगतान की समस्या को लेकर वरिष्ठ विपणन अधिकारी नलनीकांत को भी ज्ञापन सौंपा। लंबे समय से चली आ रही रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल के चलते किसानों को खतौनी न मिलने पर भड़के किसानों ने तहसील कार्यालय व रजिस्ट्रार कार्यालय को बंद करा दिया। जिससे इन कार्यालयों में कार्य प्रभावित हुआ।
इस मौके पर प्रेम सिंह सहोता, शीतल सिंह, जगीर सिंह, गुरमीत सिंह, बलविंदर सिंह, धर्म सिंह, दीदार सिंह, जसवीर सिंह, चौधरी किशन सिंह, सुरजीत सिंह, अमनप्रीत, सुनील कुमार सैनी, सर्वजीत सिंह, बगीचा सिंह, रंजीत सिंह, चौधरी संजीव कुमार, शेर सिंह, गुलाब सिंह, सुखविंदर सिंह, त्रिलोक सिंह, दारा सिंह, प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह व मेजर सिंह आदि थे।