हल्द्वानी: दूसरे दिन भी नहीं आया पानी, ठंड में टैंकरों से भरना पड़ा

हल्द्वानी, अमृत विचार। जगदंबा नगर स्थित पानी की टंकी का वॉल खराब होने से क्षेत्र में दो दिन से पानी नहीं आया। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को भी जल संस्थान ने टैंकरों से जगदंबा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पानी पहुंचाया। दो दिन से पानी नहीं …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जगदंबा नगर स्थित पानी की टंकी का वॉल खराब होने से क्षेत्र में दो दिन से पानी नहीं आया। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को भी जल संस्थान ने टैंकरों से जगदंबा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में पानी पहुंचाया। दो दिन से पानी नहीं आने से लोगों में नाराजगी है। राजपुरा के लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में भी जल संस्थान पानी नहीं सप्लाई कर पा रहा है। इसके कारण टैंकरों से पानी भरना पड़ रहा है। ठंड में मोहल्लों के बुजुर्गों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।