बरेली: सिपाही की मौत के बाद सिद्धि विनायक अस्पताल में हंगामा

बरेली: सिपाही की मौत के बाद सिद्धि विनायक अस्पताल में हंगामा

बरेली, अमृत विचार। सिपाही की मौत के बाद सिद्धि विनायक अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। सिपाही के परिजनों ने डाक्टर और प्रबंधन पर इलाज न करने और लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराया। …

बरेली, अमृत विचार। सिपाही की मौत के बाद सिद्धि विनायक अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। सिपाही के परिजनों ने डाक्टर और प्रबंधन पर इलाज न करने और लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही डाक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराया। सिपाही के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलीगढ़ के थाना टप्पल गांव बैना निवासी मनजीत सिंह ने बताया कि उनके 26 वर्षीय बड़े भाई करन चौधरी 2018 बैच के सिपाही थे। वह वर्तमान में शाहजहांपुर के कलान थाने में तैनात थे। रविवार को वह बाइक से अपने घर अलीगढ़ आ रहे थे। इसी दौरान बदायूं में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

जानकारी होने पर परिजन उन्हें अपने साथ बरेली लेकर आए और सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती करने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी लगातार कह रहे थे कि करन की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं। जबकि, डाक्टर के बारे में पूछने पर कहा जा रहा था कि डाक्टर को सूचित कर दिया गया है और वह आते ही होंगे। इसी बीच सुबह 10 बजे अस्पताल कर्मी ने उन्हें बताया कि करन की मौत हो चुकी है।

परिवार ने यह सुनते ही वहां पर हंगामा शुरू कर दिया और अस्पताल प्रबंधन और डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया।

मृतक सिपाही के परिवार की ओर से शिकायत की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। -हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली