रायबरेलीः श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक हजार छात्र-छात्राओं को वितरित की साइकिल

रायबरेली। तहसील क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में श्रम विभाग द्वारा श्रम हित लाभ एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा 1000 छात्र-छात्राओं को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार में …
रायबरेली। तहसील क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में श्रम विभाग द्वारा श्रम हित लाभ एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा 1000 छात्र-छात्राओं को संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत साइकिल वितरित की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा साइकिल वितरण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 39231843 की राशि का प्रतीक प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिया गया। कार्यक्रम को पूर्व ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी अशोक मौर्य व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली रंजना चौधरी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन एसएस पांडे ने किया इस मौके पर ब्लाक प्रमुख जगतपुर दल बहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश मौर्य, वीके राय, राम लखन पटेल सनराधन अधिकारी लखनऊ, सत्यजीत सिंह, मनोज कुमार यादव श्रम प्रवर्तन अधिकारी लखनऊ, सुमित कुमार, संत पाल सहायक श्रम आयुक्त, जितेंद्र सिंह सेमरा, राजमणि शुक्ल ,राजेश मौर्य, सुधीर गुप्ता, अजय मौर्य, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत, बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर कही यह बात