हरदोई: तहसील सभागार में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

हरदोई: तहसील सभागार में जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल

हरदोई। असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए विधायक रामपाल वर्मा व सण्डीला विधायक पुत्र संजय अग्रवाल ने जरूरतमंद को सण्डीला तहसील सभागार में कंबल वितरित किए। ग्राम सभाओं में राजस्व कर्मियों ने वृद्ध, विधवा, अंतोदय कार्ड धारक, भूमिहीन, बीमार, दिव्यांगजनों की सूची तैयार कर कैंप के माध्यम …

हरदोई। असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए विधायक रामपाल वर्मा व सण्डीला विधायक पुत्र संजय अग्रवाल ने जरूरतमंद को सण्डीला तहसील सभागार में कंबल वितरित किए। ग्राम सभाओं में राजस्व कर्मियों ने वृद्ध, विधवा, अंतोदय कार्ड धारक, भूमिहीन, बीमार, दिव्यांगजनों की सूची तैयार कर कैंप के माध्यम से कंबल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

जिससे सर्दी की ठिठुरन से कोई कमजोर व्यक्ति विवश न हो। विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा सरकार प्रत्येक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे जीवन यापन नहीं करना पड़े।

पढ़ें: बरेली: जमीन अधिग्रहण का अभी तक नहीं मिला मुआवजा, किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर का किया घेराव

इसके लिए प्रत्येक नगर पंचायत/पालिकाओं में रैन बसेरा खुलवाए गए। जिससे सर्दी से बचाव की व्यवस्था की गई है। जरूरतमंदों को कंबल पाकर इस ठिठुरन से राहत मिलेगी। विधायक के इस प्रयास की लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर तहसीलदार अंबिका चौधरी सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

हरदोई में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिन

प्रभु यीशु का जन्म दिवस जिले में पूरे धूमधाम से मनाया गया। साथ ही सुबह होते ही चर्च में प्रार्थना सभा भी की गई। नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित चर्च में क्रिसमस के मौके पर मेले का आयोजन किया गया। दर्जनों लोगों ने एकत्र होकर एक दूसरे को प्रभु यीशु के जन्मदिन की बधाईयां दी। नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित चर्च पर धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

ताजा समाचार