Delta, omicron के बाद अब Delmicron का बढ़ा खतरा, कोरोना का ये वेरिएंट हो सकता है ज्यादा ताकतवर

नई दिल्ली। कोरोना के बाद डेल्टा वेरिएंट और अब ओमिक्रोन का कहर दुनिया के कई देशों देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर ने पूरी दुनिया में बहुत तबाही मचाई थी। अब वैज्ञानिकों ने एक और वेरिएंट खोजा है जिसका नाम डेल्मीक्रोन दिया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय जो तबाही मच …
नई दिल्ली। कोरोना के बाद डेल्टा वेरिएंट और अब ओमिक्रोन का कहर दुनिया के कई देशों देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर ने पूरी दुनिया में बहुत तबाही मचाई थी। अब वैज्ञानिकों ने एक और वेरिएंट खोजा है जिसका नाम डेल्मीक्रोन दिया गया है।
वैज्ञानिकों के अनुसार इस समय जो तबाही मच रही है उसका जिम्मेदार डेल्मिक्रोन वेरिएंट है। ऐसा माना जा रहा है कि डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट का कॉम्बिनेशन है डेल्मीक्रोन। भारत में डेल्मिक्रोन का कोई भी मामला अभी देखने को नहीं मिला है। इसके लक्ष्ण के बारे में भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़े-
लुधियाना कोर्ट धमाका: घटनास्थल से जांच एजेंसियों को मिले कई सुराग, खुल सकता है राज