सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस अनोखे अंदाज में दिखें एक्टर

मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। ‘राधे श्याम’ लंबे समय से फैंस के बीच चर्चा में है। ट्रेलर मैसिव, कलरफुल और बिग स्केल पर नजर आ रहा है। View this post on …
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। ‘राधे श्याम’ लंबे समय से फैंस के बीच चर्चा में है। ट्रेलर मैसिव, कलरफुल और बिग स्केल पर नजर आ रहा है।
ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की खूबसूरत केमिस्ट्री के अलावा विभिन्न लैंडस्केप और एग्जॉटिक इंटरनैशनल लोकेशंस को भी खूबसूरती से दिखाया गया है। ट्रेलर में एक मिस्टीरियस लवर बॉय विक्रम आदित्य के रूप में शक्तिशाली प्रभास की कुछ झलकियां नजर आई हैं। जिन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी कहा जा सकता है।
बता दें, इस फिल्म से जुड़े कई पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके थे। इसका एक टीजर शेयर करके फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट जगाई गई थी लेकिन सबको इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। हैदराबाद में हुए एक ग्रैंड इवेंट में इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है।
ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस ताफी खुश हो गए। ‘राधे श्याम’ एक multilingual फिल्म है, जिसका निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है और गुलशन कुमार एवं टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है। इसके निर्माता वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलपति और भूषण कुमार हैं। ये तमिल तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी। इस फिल्म को प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। ‘राधेश्याम’ 14 जनवरी, 2022 को स्क्रीन पर दस्तक देगी।
ये खबर भी पढ़ें- बिग बॉस 15: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते को फैंस ने बताया नाटक, देखें…