बरेली: यूनाइटेड किंगडम से लौटा युवक निकला कोरोना संक्रमित

बरेली, अमृत विचार। जिले में गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम से लौटे 24 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार युवक बीते 18 दिसंबर को दिल्ली से बरेली पहुंचा था। उच्च जोखिम वाले देशों की श्रेणी वाले यूनाइटेड किंगडम से लौटे युवक को ऑमिक्रान वेरिएंट का संक्रमित मानते हुए विभागीय …
बरेली, अमृत विचार। जिले में गुरुवार को यूनाइटेड किंगडम से लौटे 24 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार युवक बीते 18 दिसंबर को दिल्ली से बरेली पहुंचा था। उच्च जोखिम वाले देशों की श्रेणी वाले यूनाइटेड किंगडम से लौटे युवक को ऑमिक्रान वेरिएंट का संक्रमित मानते हुए विभागीय अधिकारी पहले उसे 300 बेड अस्पताल स्थित अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड में शिफ्ट कराने की तैयारी में थे, लेकिन लक्षणविहिन होने के चलते उसको वार्ड में भर्ती नहीं किया गया। युवक का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। लक्षण दिखने पर युवक को अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम के अनुसार कोरोना संक्रमित युवक कुर्मांचल नगर का निवासी है। वह यूनाइटेड किंगडम के एडिनबरा में इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स डिग्री का छात्र है। शनिवार को वह यूनाइटेड किंगडम से आया था। भारत में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने के बाद उसका कोरोना परीक्षण कराया गया था, जिसमें उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद गाजियाबाद में कराए गए कोरोना टेस्ट में भी उसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
इसके बाद छात्र के बरेली आने की सूचना सोमवार को कोविड-19 सर्विलांस टीम को दी गई थी। इसके बाद सर्विलांस टीम ने फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई तो उस समय वह स्वस्थ था। विदेशी से आने वाले यात्रियों की सर्विलांस टीम सात दिन तक लगातार निगरानी रखती है। इसी अनुक्रम में गुरुवार को मेडिकल टीम ने भ्रमण किया तो यूके से लौटे छात्र के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली।
छात्र ने मंगलवार और बुधवार को दो आरटीपीसीआर जांच लाल पैथ लैब में करवाई थीं। मंगलवार को आई पहली रिपोर्ट लैब की ओर से गाजियाबाद के पोर्टल पर अपलोड हो जाने के कारण यहां पर जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। इसके बाद दिनांक बुधवार की रिपोर्ट जनपद बरेली के पोर्टल पर अपलोड की गई, जिसमें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
मां और भाई निकले निगेटिव
यूनाटेड किंगडम से लौटे छात्र के साथ घर में उसकी मां और भाई रहते हैं। छात्र के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसकी मां और बेटे की भी कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। घरवालों ने स्वास्थ्य टीम को बताया कि जब से वह यूके से लौटा है तब से एक अलग कमरे में आइसोलेट है। उसके संपर्क में और कोई नहीं आया है। उसके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।
अलर्ट हुआ 300 बेड अस्पताल
युवक के संक्रमित होने की खबर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से 300 बेड अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी गई। सीएमएस डा. आरएन गिरी के शासन की ओर से हो रही जूम मीटिंग में व्यस्त होने के कारण फ्लू कार्नर प्रभारी डा. सतीश चंद्रा ने स्टाफ को अलर्ट होने का निर्देश दिया। जिस पर डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट पहनकर तैयार हो गया। वहीं, पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड में एक बार सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। आशंका है कि शुक्रवार को युवक को 300 बेड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
विदेश से लौटे 41 अंतरराष्ट्रीय यात्री
जिले में स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 41 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का आगमन हुआ। आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि गुरुवार को 41 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों में 37 यात्रियों को चिन्हित किया गया। जिसमें 11 यात्री नीदरलैंड्स, जर्मनी, यूक्रेन और सिंगापुर से लौटे हैं। जिनको शासन की ओर से उच्च जोखिम वाले देशों की श्रेणी में रखा गया है।
जिसमें मॉडल टाउन में पांच, मलूकपुर में तीन, बहेड़ी में दो, रामपुर गार्डन में एक यात्री लौटे हैं। वहीं, दो यात्री अन्य जनपद में लौटे हैं। सर्विलांस टीम की ओर से चार यात्रियों की खोज जारी है। चार यात्रियों में एक शीशगढ़, एक गौरी बाजार, एक जोगी नवादा के हैं। एक अन्य का पता गलत होने के चलते चिन्हित नहीं किया जा सका।
यूनाइटेड किंगडम लौटे 24 वर्षीय युवक में कोरोना की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईडीएसपी की सर्विलांस टीम, आरआरटी टीम समेत विभाग को अलर्ट जारी कर दिया गया है। फिलहाल युवक अपने घर में ही आइसोलेट है। -डा. बलवीर सिंह, सीएमओ