बिग बॉस 15: रश्मि देसाई और उमर रियाज के रिश्ते में आई दरार, जानें क्यों…
मुंबई। बिग बॉस के घर में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी रिश्ते टूट भी जाते हैं। कुछ ऐसा ही बिग बॉस के कल के एपिसोड में देखने को मिला। बीते दिनों रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की लव स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही है। रश्मि देसाई उमर रियाज …
मुंबई। बिग बॉस के घर में जितनी जल्दी रिश्ते बनते हैं उतनी ही जल्दी रिश्ते टूट भी जाते हैं। कुछ ऐसा ही बिग बॉस के कल के एपिसोड में देखने को मिला। बीते दिनों रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) की लव स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही है। रश्मि देसाई उमर रियाज के रोमांस ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था। इसी बीच रश्मि देसाई उमर रियाज के रिश्ते में दरार आ गई है।
बिग बॉस 15 के घर में रश्मि देसाई और उमर रियाज की लड़ाई हो गई है। बीते एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने उमर रियाज से पूछा, क्या तुम रश्मि देसाई को डेट कर रहे हो। जैसे ही तेजस्वी प्रकाश ने ये सवाल किया वैसे ही रश्मि देसाई उन पर भड़क गईं।
उमर रियाज ने कहा, रश्मि देसाई मुझे सपोर्ट नहीं करती है। इस बयानबाजी के बाद उमर रियाज और रश्मि देसाई के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान रश्मि देसाई कहती नजर आईं कि, तुम राखी सावंत पर यकीन कर सकते हो अभिजीत पर भरोसा कर सकते हो। मुझे पता है कि यहां पर क्या चल रहा है।
फिल्म ‘जब खुली किताब’ में रोमांटिक कपल का रोल निभाएंगे पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और शू स्ट्रैप फिल्म्स दोनों मिलकर ‘जब खुली किताब’ फिल्म ला रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया एक रोमांटिक जोड़े के रूप में नजर आएंगे। यह फिल्म सौरव शुक्ला द्वारा लिखी गई ‘जब खुली किताब’ नाटक पर आधारित है, साथ ही सौरभ शुक्ला ही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक मंगलवार को जारी कर दिया गया है।
पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- फिल्म ‘जब खुली किताब’ में रोमांटिक कपल का रोल निभाएंगे पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया